Ranchi : मगध कोल परियोजना में सुजीत सिन्हा गैंग के नाम पर पोस्टरबाजी की गयी है. सुजीत सिन्हा गैंग के नाम से किये गये पोस्टरबाजी में कई कंपनियों को धमकी दी गयी है. गैंग ने कहा है कि मगध कोल परियोजना में काम कर रही खनन कंपनी सहित कोयला परिवहन कर रही कंपनी अपना काम बंद करे. साथ ही पोस्टर में कोयला उठाव कर रहे डिपो धारक, लिफ्टर, बीपीएल कंपनी, रोशन ट्रांसपोर्ट, सैनिक माइनिंग को चेतावनी दी है. और कहा है कि काम को बंद कर दे और सुजीत बॉस से बात कर ले, नहीं तो कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया जायेगा.
इसे भी पढ़ें –चाकूबाजी में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
तेतरियाखाड़ कोल परियोजना में आगजनी और गोलीबारी का जिम्मा गैंग ने लिया था
लातेहार जिला के बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित तेतरियाखाड़ कोल परियोजना के एक नंबर कांटा घर में बीते 18 दिसंबर की शाम आगजनी और गोलीबारी हुई थी. इस हमले का जिम्मा सुजीत सिन्हा गिरोह ने लिया था. सुजीत सिन्हा गिरोह के अपराधी प्रदीप गंझू ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि तेतरियाखाड़ कोल परियोजना के एक नंबर कांटा घर में हुई घटना की जिम्मेदारी लेता हूं.
इस घटना के माध्यम से रांची,चतरा, लातेहार, पलामू, हजारीबाग और रामगढ़ के सभी कोल आउटसोर्सिंग कंपनी, ट्रांसपोर्टिंग कंपनी, रैक लोडिंग, लोकल सेल संचालक और डियो होल्डर चेतावनी देता हूं कि हमारे गैंग से बिना मैनेज किये हुए जो काम करेगा, उसका आगे भी यही अंजाम होगा.
साथ ही चेतावनी दी है कि खासकर आउटसोर्सिंग कंपनी के ड्राइवर वर्कर ट्रांसपोर्टिंग में लगी गाड़ियों के ड्राइवर को चेतावनी है कि जब तक गैंग के मयंक भैया और का अपके मालिकों से सेटलमेंट नहीं हो जाता है, आप काम ना करें. वरना सबसे पहला शिकार आप होंगे.
इसे भी पढ़ें –उद्धघाटन के इंतजार में खंडहर में तब्दील पांचा का समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र !
पांच ट्रक को किया था आग के हवाले
लातेहार जिला के बालूमाथ थाना क्षेत्र में सुजीत सिन्हा गिरोह के अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया था. हथियारबंद अपराधियों का दस्ता 18 दिसंबर की शाम सात बजे के करीब सीसीएल की तेतरियाखाड़ कोलियरी में खड़े पांच ट्रकों में आगजनी कर दी और जमकर गोलीबारी भी की. अपराधियों की ओर से की गयी गोलीबारी में चार लोगों को गोली लगी थी.
इसे भी पढ़ें – नगर निगम नहीं कर सकेगा स्मार्ट सिटी में बनने वाले घरों का नक्शा पास, 12 मंत्रियों का बंगला होगा तैयार