Vinit Upadhyay
Ranchi: कहा जाता है कि राजनीति में न तो कोई परमानेंट दोस्त होता है और न ही दुश्मन, राजनीति में सभी फैसले मौके और परिस्थिति की नजाकत को देखकर लिए जाते हैं. शायद यही वजह है कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को छोड़कर गये तीन पूर्व प्रदेश अध्यक्षों में से एक डॉ अजय कुमार वापस कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं.
वहीं दो पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत और प्रदीप बलमुचू अब वापस कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं. सुखदेव भगत और प्रदीप बलमुचू की कांग्रेस में वापसी का प्लॉट लगभग तैयार हो चुका है. दोनों ही नेताओं ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी को घर वापसी के लिए आवेदन दिया था. जिसपर अब सहमति बनती दिख रही है.
दोनों नेताओं की वापसी से पार्टी और मजबूत होगी – राजेश ठाकुर
कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर के मुताबिक, सुखदेव भगत ने पूर्व में ही कांग्रेस में शामिल होने के लिए प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह के पास आवेदन दिया था. जिसपर सहमति बन चुकी है और मौजूदा स्थिति से कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व को भी अवगत करा दिया गया है. साथ ही राजेश ठाकुर ने कहा कि प्रदीप बलमुचू और सुखदेव भगत के वापस कांग्रेस परिवार में शामिल होने से पार्टी और ज्यादा मजबूत होगी और इन दोनों नेताओं के राजनीतिक अनुभव का पार्टी को फायदा होगा.
अंतिम निर्णय का हो रहा है इंतजार
प्रदीप बलमुचू और सुखदेव भगत की वापसी पर अब अंतिम निर्णय कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व को लेना है. इधर पिछले लगभग 4 दिनों से सुखदेव भगत बेरमो में कैम्प कर महागठबंधन प्रत्याशी अनूप सिंह के पक्ष में प्रचार करने में लगे हुए हैं.
हालांकि पिछले दिनों कांग्रेस के प्रदेश स्तर के कई नेता विधानसभा चुनाव के वक़्त पार्टी छोड़कर दूसरे दलों में शामिल हुए नेताओं को वापस पार्टी में शामिल किये जाने के विरोध में थे. लेकिन अब जब गेंद कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के पाले में है, तो सभी दिल्ली के निर्णय का इंतज़ार कर रहे हैं.