Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले के लोगों के लिए सोमवार का दिन सुकून देने वाला रहा. 6358 लोगों की कोविड जांच में कोई भी कोरोना पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया. बीते एक सप्ताह में यह दूसरा मौका है. जब जिले में कोई कोरोना पॉजिटिव मामला पकड़ में नहीं आया.
प्रभारी सिविल सर्जन डॉ शाहिर पाल ने बताया कि यह खबर जिले के कोरोना मुक्त होने की ओर इंगित कर रहा है जो सुखद संकेत है. उन्होंने बताया कि सोमवार को अलग-अलग अस्पतालों में इलाजरत जुगसलाई स्वास्थ्य परिक्षेत्र के चार लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. आज किसी की मौत भी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 26 हो गई है. अब तक जिले में 1056 लोगों की मौत हुई है.
मंगलवार को शहर में 8, ग्रामीण क्षेत्र में 15 सेंटरों पर लगेगा टीका
जमशेदपुर रू जिले में मंगलवार को 18$ से 44 व 45$ आयु वर्ग के लोग शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के केन्द्रों पर जाकर टीका ले सकेंगे. वैक्सीनेशन कोषांग के वरीय प्रभारी सह एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 18$ आयु वर्ग के लिए 5 सेंटर पर ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग व 1 सेंटर पर वॉक इन मोड में टीकाकरण किया जाएगा. वहीं 45$ आयु वर्ग के लाभुकों शहरी क्षेत्र के 2 सेंटर पर वॉक इन मोड में टीका ले सकेंगे. उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में 18$ के लाभुकों के लिए 15 सेंटरों पर तथा 45$ के लिए 1 सेंटर में वॉक इन मोड में टीकाकरण कार्यक्रम सन्चालित किये जायेंगे.