Supaul : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा कर रहे हैं. यात्रा के दौरान सीएम आज सुपौल पहुंचेंगे. जिले के मल्हनी गांव में सीएम विभिन्न योजनाओं का जायजा लेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है. नीतीश कुमार के पहुंचने से पहले ही गांव के लोग समस्या गिनाने लगे. गांव के अन्य वार्ड के लोग आज भी समस्याओं से जूझ रहे हैं. गांव के लोगों को न तो इंदिरा आवास मिला है और न ही शौचालय. ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री जिस वार्ड का जायजा लेंगे उसे साफ किया गया है. वहीं दूसरे वार्ड की स्थिति आज भी खराब है.

इसे भी पढ़ें: Budget 2023 : मध्यम वर्ग वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर टकटकी लगाये देख रहा है…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास पुरुष हैं- जेडीयू विधायक
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा को लेकर जेडीयू विधायक रामविलास कामत ने लोगों को आश्वासन दिया हैं. उन्होंने कहा कि सभी जगह का विकास होगा. विकास की एक प्रक्रिया होती है. उस प्रक्रिया के तहत सभी जगह विकास हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास पुरुष हैं.
इसे भी पढ़ें: छपरा : पार्टी में खाना खाने से 50 से ज्यादा लोगों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती


