Ranchi : साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत अपने आध्यात्मिक गुरु परमहंस योगानंद की धरती को नमन करने रांची पहुंचे. इस दौरान अभिनेता झारखंड के राज्यपाल और अपने प्रिय मित्र सीपी राधाकृष्णन से राजभवन में शिष्टाचार मुलाकात की. जिसकी तस्वीर सीपी राधाकृष्णन ने ‘एक्स’ पर शेयर की है. फोटो शेयर कर राज्यपाल ने लिखा कि रांची आगमन पर अपने प्रिय मित्र, भारत के महानतम अभिनेताओं में से एक और महान व्यक्ति और सुपरस्टार रजनीकांत से कल राजभवन में शिष्टाचार मुलाकात के दौरान मिलकर बहुत खुशी हुई. मैं झारखंड की महान धरती पर उनका हृदय से स्वागत करता हूं. (पढ़ें, JSCA की वार्षिक आमसभा 26 अगस्त को, 7 एजेंडों पर होगी चर्चा)
On his arrival in Ranchi , delighted and very happy to meet my dear friend , one of India’s greatest Actors and great Human Being Superstar Shri. @rajinikanth Ji at Raj Bhavan yesterday on a courtesy meet.
I heartily welcome him to the great land of Jharkhand. pic.twitter.com/oyM049CWMv— CP Radhakrishnan (@CPRGuv) August 17, 2023
योगदा सत्संग आश्रम में अक्सर आते हैं रजनीकांत
बता दें कि रजनीकांत के रांची आने की खबर बेहद गोपनीय थी. राज्यपाल ने जब एक्स पर तस्वीरें शेयर की, तब रजनीकांत के रांची दौरे के बारे में सबको पता चला. रजनीकांत का रांची से पुराना रिश्ता रहा है. वे अपने आध्यात्मिक गुरु परमहंस योगानंद के योगदा सत्संग आश्रम में आध्यात्मिक साधना और प्रार्थना के लिए अक्सर गुप्त तरीके से आते रहते हैं. रजनीकांत योगदा सत्संग के स्थायी सदस्य भी हैं. मालूम हो कि रांची में योगदा सत्संग आश्रम का मुख्यालय है.
10 अगस्त को दुनियाभर में रिलीज हुई जेलर
बताते चलें कि रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ 10 अगस्त को दुनिया भर में रिलीज हुई थी. नेल्सन दिलीप कुमार ने इसे निर्देशित किया है. इस फिल्म में विनायकन और राम्या कृष्णन भी हैं. इसके बाद वो उत्तराखंड के बद्रीनाथ मंदिर के दर्शन करने गये थे. प्रोडक्शन बैनर सन पिक्चर्स ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों का खुलासा नहीं किया है.
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह : डुमरी उपचुनाव में इंडिया की प्रत्याशी मंत्री बेबी देवी व एनडीए की यशोदा ने किया नामांकन
Leave a Reply