Ranchi : हजारीबाग के बड़कागांव स्थित चिरूड़ीह गोलीकांड में सजायाफ्ता पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और पूर्व विधायक निर्मला देवी के समर्थकों की नाराजगी अब खुल कर सामने आ रही है. नाराजगी भी इतनी, कि बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के समर्थक अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ ही नारेबाजी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – पत्रकार राणा अय्यूब को मुंबई एयरपोर्ट पर लंदन जाने से रोका गया, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने जारी किया है लुक आउट सर्कुलर
मंगलवार को समर्थकों ने सीएम के खिलाफ की नारेबाजी
मंगलवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में चिरूडीह गोलीकांड की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर बड़कागांव विधायक के समर्थकों ने धरना दिया. इस दौरान समर्थकों ने “योगेंद्र साव जिंदाबाद”, “निर्मला देवी जिंदाबाद” और “हेमंत सोरेन मुर्दाबाद” के नारे लगाये.
सीएम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए समर्थकों ने चिरूडीह गोलीकांड की निष्पक्ष जांच की भी मांग की. बात बढ़ते देख आनन-फानन में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे और समर्थकों को भरोसा दिलाया कि वे इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे.
इसे भी पढ़ें – 1 अप्रैल से वाहनों से लेकर इलेक्ट्रानिक सामानों तक के दामों में हो सकता है इजाफा
24 मार्च को सिविल कोर्ट ने सुनायी थी सजा
बता दें कि चिरूडीह गोलीकांड मामले में रांची सिविल कोर्ट ने 24 मार्च को योगेंद्र साव और उनकी पत्नी निर्मला देवी को दोषी पाते हुए 10 साल की सजा सुनायी है. जिसके बाद 24 मार्च को ही झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद भावुक हो गयी थी. अंबा ने कहा था कि इस मामले में उनके पिता और मां को फंसाया गया है. इसलिए इस मामले की फिर से जांच होनी चाहिए. उन्होंने हाई कोर्ट के सीटिंग जज की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर इस मामले की निष्पक्षता से जांच कराने की मांग सरकार से की थी.
इसे भी पढ़ें – 1 अप्रैल को पीएम मोदी करेंगे परीक्षा पर चर्चा, हजारीबाग के छात्र भी लेंगे टिप्स
[wpse_comments_template]