Advertisement

सूर्या की अपकमिंग फिल्म ‘सूर्या 46’ का हुआ शुभारंभ, शेयर किया पोस्ट

Lagatar desk : साउथ सुपरस्टार सूर्या इन दिनों लगातार कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. हाल ही में उनकी फिल्म ‘रेट्रो’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. भले ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई, लेकिन सूर्या के दमदार अभिनय को दर्शकों से काफी सराहना मिली अब सूर्या एक नए प्रोजेक्ट के साथ फिर से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर इस फिल्म की घोषणा की. "> फिलहाल इस फिल्म को ‘सूर्या 46’ के नाम से पेश किया गया है. हैदराबाद में आयोजित भव्य पूजा समारोह के साथ फिल्म की शुरुआत की गई. इस मौके पर मशहूर निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास ने विशेष रूप से शिरकत की और क्लैप देकर फिल्म के मुहूर्त शॉट को चिह्नित किया   मेकर्स ने सोशल मीडिया पोस्ट के कैप्शन में लिखा : सूर्या 46’ को भव्य पूजा समारोह के साथ आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया गया है.सूर्या और वेंकी एटलुरी स्क्रीन पर जादू बिखेरने के लिए साथ आ रहे हैं. इस यात्रा की शुरुआत को पहली ताली बजाकर और उसे सुशोभित करने के लिए त्रिविक्रम गरु का धन्यवाद.शूटिंग मई के अंत में शुरू होगी. फिल्म को 2026 की गर्मियों में सिनेमाघरों में देखें ">  इस मौके पर सूर्या ने कहा : यह मेरी अगली फिल्म होगी. मुझे लगता है कि आप में से कई लोग इसका इंतज़ार कर रहे होंगे.मेरी अगली तमिल फिल्म वेंकी के साथ है, और इसके लिए मैं खूबसूरत हैदराबाद में काफी समय बिताऊंगा फिल्म का निर्देशन वेंकी एटलुरी कर रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले धनुष की ‘वाथी’ और दुलकर सलमान की आने वाली फिल्म ‘लकी बास्कर’ का निर्देशन किया है.फिल्म की शूटिंग मई के अंत से शुरू होगी और इसे 2026 की गर्मियों में रिलीज़ करने की योजना है फिल्म के टाइटल और बाकी कास्ट को लेकर जल्द ही आधिकारिक जानकारी सामने आने की उम्मीद है   स्टार कास्ट:  फिल्म में ममिता बैजू को मुख्य महिला कलाकार के रूप में कास्ट किया गया है.ममिता इस फिल्म के जरिए वह पहली बार सूर्या के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. इसके अलावा, फिल्म में बॉलीवुड स्टार रवीना टंडन और अनुभवी अदाकारा राधिका सरथकुमार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी. इस तरह फिल्म में नई और अनुभवी प्रतिभाओं का दिलचस्प मेल देखने को मिलेगा