Amritsar : पंजाब में फिरोजपुर की सीमा सुरक्षा बल को सतलुज नदी में एक संदिग्ध नाव मिली है. हालांकि ताजा जानकारी के मुताबिक बीएसएफ को यह नाव यहां कैसे पहुंची और इसे कौन लेकर आया, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. बताया जा रहा है कि बीओपी टीटी मल के पास यह नाव मिली है. दरअसल नाव की बरामदगी इसलिए अहम हो जाती है, क्योंकि 2 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसी इलाके में थे. उनका काफिला मौके से महज 50 किलोमीटर की दूरी पर ही फंसा था.
हथियार विदेश से भिजवाये गये
पंजाब पुलिस ने कनाडा में बैठे कुख्यात गैंगस्टर अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला के गुर्गे शार्प शूटर गुरप्रीत गोगी सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. उनके कब्जे से दो 9 एमएम पिस्तौल, दो हैंड ग्रेनेड व 18 जिंदा कारतूस भी बरामद किये गये हैं. इनमें से गोगी तरनतारन के कस्बा भिखीविंड में पिछले साल पकड़े गये टिफिन बम के मामले में भी नामजद था. पुलिस ने तीनों आरोपितों को अदालत में पेश कर उनका चार दिन का रिमांड हासिल किया है.
मोदी की रैली में व्यवधान फैलाने जैसी किसी साजिश से इनकार
एसएसपी चरणजीत सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि संभावना है कि हथियार विदेश से भिजवाये गये हैं, प्रारंभिक पूछताछ में इस बात के संकेत मिले हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली में व्यवधान फैलाने जैसी किसी साजिश से एसएसपी चरणजीत सिंह ने इनकार किया है. उन्होंने कहा है कि ऐसी कोई बात अभी तक सामने नहीं आई, लेकिन इतना तय है कि इन लोगों को धार्मिक स्थलों पर धमाके कर पंजाब में दहशत फैलाने के लिए तैयार किया जा रहा है. इसी उद्देश्य से कई चैनल से चलते हुए हथियारों की खेप इन लोगों के पास तक पहुंचाई गई थी.
इसे भी पढ़ें – रांची सहित कई जिलों में 9 से 12 जनवरी तक होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड
[wpse_comments_template]