Samastipur: पटोरी थाने में कार्यरत दारोगा की सोमवार को संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. मृत दारोगा का नाम शैलेश कुमार सिंह (55 साल) है. बताया जाता है शैलेश थाना के बगल में स्थित अपने कमरे में सोए थे. देर शाम जब घर से नहीं निकले तो किसी पुलिसकर्मी ने फोन किया. कोई जवाब नहीं मिलने पर सहकर्मी उनके कमरे के पास पहुंचे तो उनके कराहने की आवाज सुनाई दी. तब उनके मुंह से झाग निकल रहा था. जल्द ही उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने उन्हें गंभीर अवस्था में पीएमसीएच रेफर कर दिया.
चिकित्सक डॉ नवनीत कुमार ने जहरीला पदार्थ खाने की आशंका व्यक्त की. चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पटना में उनका पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं थानाध्यक्ष ने ब्रेन हेमरेज की आशंका व्यक्त की है. वैसे दारोगा के कमरे की तलाशी में पुलिस को कोई ऐसी सामग्री नहीं मिली है, जिससे उनके द्वारा जहर खाने की पुष्टि हो सके. शैलेश छपरा के बनियापुर थाना के पिपरपट्टी निवासी रामलैश सिंह के पुत्र थे. पुलिस अधिकारियों की मानें तो ब्रेन हेमरेज या किसी अन्य स्वास्थ्य संबंधी गड़बड़ी से ऐसा हुआ है.
Leave a Reply