Ranchi : डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल में मंगलवार को क्षमता संवर्धन पर कार्यशाला आयोजित हुई. इसका आयोजन सीबीएसई, सीओई, पटना के तत्वावधान में किया गया. ”एक्सपेरेंटिएल लर्निंग” विषय पर दो दिवसीय ”शिक्षक प्रशिक्षण संवर्द्धन कार्यशाला का उदघाटन सीबीएसई, सीओई, पटना के सेक्शन ऑफिसर रणजीत कुमार और प्राचार्य सहायक क्षेत्रीय अधिकारी जोन-बी डीएवी पब्लिक स्कूल एमके सिन्हा ने किया.
इस कार्यशाला में बिहार और झारखंड राज्य के सीबीएसई से संबद्ध विद्यालयों के 55 शिक्षक और प्राचार्य प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. इस कार्यशाला में चयनित हो जाने के बाद प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक ”रिसोर्स पर्सन” का कार्य करेंगे और सीबीएसई, पटना इनको देश के विभिन्न भागों में शिक्षकों को ”क्षमता संवर्द्धन कार्यशालाओं” में प्रशिक्षण देने के लिए भेजेगी.
स्वागत गान और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
एमके सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षकों के लिए आज का युग तकनीक के साथ शिक्षा प्रदान करने का है. इस बात को सीबीएसई ने समझकर मूर्त रूप देना का काम किया है. मैं सभी का स्वागत करता हूं, जो इस कार्यशाला में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. इस कार्यशाला में प्रशिक्षण देने के लिए एक्सपर्ट के रूप में प्रदीप पाणिग्रही सीबीएसई, सीओई,पुणे, उमा पात्रा,साईं इंटरनेशनल स्कूल भुवनेश्वर(सीनियर लीडर इंस्ट्रिक्शनल) आदि उपस्थित रहे. इन्होंने विभिन्न संसाधनों, प्रस्तुतियों के माध्यम से संवर्द्धन कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया. इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गान व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.
इसे भी पढ़ें : ED का दावा: पंकज मिश्रा ने हिरासत में रहते 300 कॉल्स किये,4 फोन जब्त




