Tamar: तमाड़ में शुक्रवार को स्कूल रुआर कार्यक्रम के तहत सम्मेलन का आयोजन हुआ. इसमें विधायक विकास मुंडा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इनके अलावा प्रखंड प्रमुख भवानी मुंडा, प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो, सीओ विमल सोरेन और बीईईओ शांति धान शामिल हुई.
सम्मेलन में पांच से अट्ठारह वर्ष के बच्चों की स्कूल में नियमित उपस्थिति के लिए प्रोत्साहित करने की जिम्मेदारी तय की गई. साथ ही ग्रामीण बच्चों को स्कूल में दाखिले के साथ नियमित उपस्थिति के प्रति प्रोत्साहित करने की कार्ययोजना बनाई गई. इस दौरान विधायक सहित मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने क्षेत्र के एक-एक विद्यालय में बच्चों की समर्पित भावना से उपस्थिति बहाल करने की जिम्मेदारी ली. इनमें वैसे बच्चों पर ध्यान देने की जरूरत पर जोर दिया गया जो विगत दो वर्षों के कोरोना काल के बाद बंद पड़े स्कूलों में अनुपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें- बिहार : ड्यूटी पर मोबाइल नहीं चला पायेंगे पुलिसकर्मी, DGP ने जारी किया फरमान
उनकी शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी तय की गई. स्कूल रुआर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये इसे एक विशेष अभियान के साथ प्रारंभ करने पर जोर दिया गया. रांची डीसी और जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निर्धारित कार्यक्रम के तहत तमाड़ प्रखण्ड सभागार में आयोजित सम्मेलन में ग्रामीण शिक्षा के विकास पर विशेष जोर दिया. इस अवसर पर मुखिया दमयन्ती देवी, सीता देवी, पूर्व सांसद प्रतिनिधि दिलीप सेठ और बीपीओ मुमताज अंसारी मौजूद थे. इसके अलावा कई स्कूल के प्रधानाध्यापक और पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- राहुल ने मोदी सरकार को चेताया, रूस ने जैसा यूक्रेन में किया, चीन भी लद्दाख-अरुणाचल में करेगा!
[wpse_comments_template]