Chennai : तमिलनाडु में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां तिरुपत्तूर जिले में सोमवार सुबह एक लॉरी ने सड़क पर खड़ी एक वैन को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में सड़क पर बैठे सात लोगों की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सभी लोग वैन से जा रहे थे. इसी दौरान उसमें कुछ खराबी आ गयी. सभी लोग सड़क किनारे बैठकर उसके ठीक होने का इंतजार कर रहे थे. तभी तेज रफ्तार से आ रही लॉरी ने सड़क किनारे खड़ी वैन को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे यह वैन फुटपाथ पर बैठे लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ गयी.
इसे भी पढ़ें : सिनेमाघरों में छा गये किंग खान, चार दिनों में फिल्म ‘जवान’ का कलेक्शन 285 करोड़ के पार
Subscribe
Login
0 Comments