Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) सबसे बड़े ज्वेलरी रिटेल ब्रांड और टाटा समूह का हिस्सा तनिष्क ने झारखंड के रांची व धनबाद के दो स्टोर का शुभारंभ किया. इन दोनों स्टोर का उद्घाटन टाइटन कंपनी लिमिटेड के ईस्ट रीजनल बिज़नेस हेड सोमप्रभा सिंह और टाइटन कंपनी लिमिटेड तनिष्क के ईस्ट बिज़नेस मैनेजर बिक्रमजीत महलानोबिश ने किया. मॉडलों ने तनिष्क की ज्वेलरी के साथ कैटवॉक किया.
हर खरीदारी पर सोने के सिक्के का उपहार
उद्घाटन समारोह में उपभोक्ताओं के साथ तनिष्क ने आभूषणों की हर खरीदारी पर सोने के सिक्कों का निःशुल्क उपहार देने की घोषणा की. धनबाद के स्टोर में 6 से 9 अप्रैल 2023 तक और रांची स्टोर में 7 से 9 अप्रैल 2023 तक इस आकर्षक ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है. साथ ही भारत में किसी भी ज्वेलर से खरीदे हुए पुराने आभूषणों के एक्सचेंज पर 0% कटौती का बेहतरीन ऑफर भी दिया गया है. यह ऑफर सीमित समय के लिए ही लागू रहेगा.
स्टोर में 5000 से ज्यादा के डिजाइन
स्टोर में सोने, हीरे, सोलिटेयर और प्लैटिनम के बने 5000 से ज्यादा डिजाइन रखे गए हैं. तनिष्क के नये व एक से बढ़कर एक्सक्लूसिव कलेक्शन्स भी यहां उपलब्ध हैं, जो भारतीय कलाओं से प्रेरित होकर बनाया गया है, जिनमें आलेख्या, डायमंड कलेक्शन, रिदम्स ऑफ़ रेन और सबसे नया कलेक्शन कलर वी जॉय द कार्निवल एडिट शामिल हैं. शादी के आभूषणों की खरीदारी के लिए इन स्टोर में स्पेशल सेक्शन बनाया गया है, जहां तनिष्क का बेडिंग ज्वेलरी सब-ब्रांड रिवाह के शानदार आभूषण उपलब्ध कराए गए हैं. उच्च मूल्य के उत्पादों के साथ शानदार डिजाइन के लिए जाने वाले एकल्यम, लिव ए ड्रीम और मूड्स ऑफ़ अर्थ कलेक्शन्स के हर दिन पहनने के व खास मौकों के आभूषण भी यहां खरीदे जा सकते हैं.
एकमात्र उद्देश्य उपभोक्ताओं की पसंद के अनुरूप सेवा
टाइटन कंपनी लिमिटेड के ईस्ट रीजनल बिज़नेस हेड सोमप्रभा सिंह ने कहा कि झारखंड में हमारे दो सबसे बड़े स्टोर को नए सिरे से शुरू करते हुए हमें बहुत ख़ुशी हो रही है. उपभोक्ताओं की बढ़ती जरूरतों और मांगों को पूरा करना हमारा लक्ष्य है. झारखंड की महिलाओं की अलग-अलग पसंद और जरूरतों को बखूबी समझते हुए, पारंपरिक और आधुनिक ज्वेलरी डिजाइन की है. यहां 5000 से ज्यादा अनूठे डिजाइन रखे गए हैं. अलग-अलग उपभोक्ताओं की पसंद के अनुरूप सेवाएं प्रदान करना हमारा उद्देश्य है.
शो रूम में मॉडल व डांसरों ने बिखेरे जलवे
तनिष्क शोरूम के स्टोर की री लॉन्चिंग में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी रही. मॉडलों ने तरह तरह के ज्वेलरी का प्रदर्शन किया तथा नृत्य और संगीत से ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित किया.
Leave a Reply