Tantnagar (Ganesh Bari) : मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम के तहत तांतनगर प्रखंड के सभी पंचायतों से पवित्र स्थल (देशाउली) से ली गई मिट्टी अमृत कलश में भरकर प्रखंड मुख्यालय लाया गया. पवित्र मिट्टी को जिला मुख्यालय भेजा जायेगा. पवित्र मिट्टी लेते समय देशाउली स्थल पर पंचायत प्रतिनिधियों ने सेल्फी ली है. प्रखंड विकास पदाधिकारी अनंत कुमार ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों व संस्था के सदस्यों द्वारा गांव के पवित्र स्थल से मिट्टी को पंचायत में एकत्रित किया जा रहा. पंचायत के मुखिया ने अमृत कलश को प्रखंड मुख्यालय पहुंचाया. तांतनगर, कोकचो, कासेया, काठभारी, खास पोखरिया, चिटीमिटी, पुरनिया, अंगरडीहा, टांगर पोखरिया व तेन्तेड़ा पंचायत से पवित्र मिट्टी अमृत कलश में रखा गया है. बहुत जल्द अमृत कलश को जिला मुख्यालय भेजा जाएगा.
इसे भी पढ़ें :लातेहार : सम्मानित किये गये शुभम संदेश के आशीष टैगोर
Leave a Reply