Tantnagar (Ganesh Bari) : मंझारी प्रखंड अतंर्गत मेरोम होनोर पंचायत के मेरोम होनोर आंगनबाड़ी ए में गुरुवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को दवा खिलाया गया. आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका अनिता गोप ने कहा एक से पांच साल के बच्चों को कुपोषण, भूख न लगना, बेचैनी, खून की कमी (एनीमिया), पेट में दर्द, उल्टी और दस्त, वजन में कमी जैसा संक्रमण से बचाव के लिए दवाई खिलाया गया. मौके पर मौजूद एपीआई के सिंहभूम लोकसभा प्रभारी रामहरि गोप ने कहा कि बच्चों को दवा खिलाने से कृमि नियंत्रण के फायदे खून की कमी में सुधार, बेहतर पोषण स्तर, भविष्य में कार्यक्षमता और औसत आय में बढ़ोतरी होगी. इस अवसर पर सहायिया सरिता देवी उपास्थित थे.
इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा : ईद को लेकर तैयारियां शुरू, सजाया जा रहा है ईदगाह
Leave a Reply