Tantnagar (Ganesh Bari) : सदर प्रखंड अतंर्गत बरकुंडिया में किसान जनूम सिंह बुड़ीउली के पांच मवेशियों की अचानक मौत हो गई. मवेशियों की मौत से किसान को लाखों रूपये का नुकसान हो गया है. मवेशियों में दो बैल तथा तीन बकरी की मौत हुई है. किसान जनूम सिंह बुड़ीउली ने बताया कि शनिवार को मवेशियों को चराने के लिए दिन को खेत की ओर ले गये थे. शाम को घर लाया, घर पहुंचते ही मवेशी तड़पने लगे. इससे पहले की हमलोग कुछ कर पाते आधे घंटे के भीतर ही पांचों मवेशियों ने दम थोड़ दिया. उन्होंने बताया कि मवेशियों को किसी तरह के बीमारी का कोई लक्षण नहीं था.

इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर : एसडीओ ने सभी व्यापारियों को ट्रेड लाइसेंस बनाने का दिया निर्देश


Subscribe
Login
0 Comments
