Tantnagar (Ganesh Bari) : तांतनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी बुडॉय सारू ने शनिवार को चिटीमिटी पंचायत के फूलचंद बिरूली का जन वितरण प्रणाली दुकान का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सारू ने दुकानदार व कार्डधारकों के साथ बातचीत कर वितरण संबंधी की वस्तुस्थिति की जानकारी ली. उन्होंने राशन वितरण संबंधी दुकानदार को दिशा निर्देशों देते हुए कोताही नहीं बरतने की चेतावनी दी. इधर प्रभारी खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी की जन वितरण प्रणाली दुकानों का अचानक निरीक्षण करने से दुकानदारों में हड़कंप मच गया. चूंकि हाल ही में कार्डधारकों ने पंचिंग कराने के बाद राशन वितरण नहीं करने का आरोप लगा कर प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया था. जिसमें कार्डधारकों ने भी नारेबाजी की थी.
इसे भी पढ़ें –गोलगप्पा खाने से 40 लोग हुए फूड प्वाइजनिंग का शिकार, अस्पताल में भर्ती समेत कोडरमा की दो खबरें
Leave a Reply