Tantnagar (Ganesh Bari) : तांतनगर प्रखंड अतंर्गत सप्ताहिक हाट में पुलिस ने गुरुवार को डायन कुप्रथा समाप्त करने को लेकर अभियान चलाया और लोगों को जागरूक किया. पुलिस कर्मियों ने हाट बाजार में दुकानदारों तथा खरीदारी करने आये ग्राहकों के बीच पोस्टर, बैनर व पम्पलेट बांटा. ओपी प्रभारी राहुल कुमार राम ने बताया कि डायन बिसाही कुछ नहीं होता है, यह सिर्फ लोगों की मानसिक उपज है. उन्होंने कहा नकरात्मक सोच विचार छोड़ कर आपसी सहयोग से जिंदगी जिएं. इस अवसर पर तांतनगर ग्रामीण मुंडा सुभाष बिरूली आदि लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : तांतनगर : कोकचो पंचायत के कई गांवों में रैली निकाल सफाई का बताया महत्व
Leave a Reply