Ranchi : झारखंड में वर्ष 2021 में 11 शहरी निकायों के 70 हजार घरों में वाटर कनेक्शन देने का लक्ष्य नगर विकास विभाग ने रखा है. लक्ष्य पूरा होने पर पाइपलाइन लाइन से 3 लाख लोगों को शुद्ध पीने का पानी मिलेगा. इसके लिए सभी 11 नगर निकायों में करीब 480 किलोमीटर नया पाइपलाइन बिछाया जायेगा. जिसपर करीब 500 करोड़ से ज्यादा राशि खर्च होगी.
इसे भी पढ़े – चेन्नई में जगन्नाथ महतो को खून देते कृषि मंत्री को मिली दादा के निधन की खबर
विश्व बैंक के झारखंड म्यूनिसिपल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत पाइप लाइन से पेयजलापूर्ति योजना का काम होगा. सभी योजनाएं विश्व बैंक द्वारा वित्तीय सहायता से क्रियान्वित करायी जायेगी. शहरी क्षेत्र के हर घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. इन योजनाओं का डिजाइन एवं विस्तृत कार्य प्रतिवेदन (डीपीआर) बनाने को लेकर कार्रवाई चल रही है. इन योजनाओं पर अरबों रूपए खर्च होंगे.
विश्व बैंक की सहायता से पूरी होंगी योजनायें
नगर निकायों के हजारों घर को सतही जल से पाइप लाइन के जरिए शुद्ध पेयजल पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है, इससे पेयजल की समस्या दूर होगी, विश्व बैंक की सहायता से यह काम कराया जाएगा, हर हाल में कार्य की गुणवत्ता उच्चकोटि की रखी जाएगी, इन योजनाओं के अलावा अन्य शहरी निकायों में भी जलापूर्ति अधिष्ठापन का काम चल रहा है.
इसे भी पढ़े – झारखंड के रास्ते हो रही है गांजा की तस्करी, 50 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार
3 साल में सभी घरों को पानी देने का लक्ष्य
राज्य के शहरों में 15.71 लाख घर ऐसे हैं, जो पीने के पानी के लिए कुआं, चापाकल या अन्य स्रोतों पर निर्भर हैं, कुल 20 लाख घरों में से मात्र 4 लाख घरों में फिलहाल पाइप के जरिए पेयजल की आपूर्ति की जा रही है, राज्य सरकार अगले तीन साल में सभी घरों तक पाइपलाइन के जरिए पेयजल पहुंचाने की योजना पर काम कर रही है, शेष घरों तक राज्य की अन्य योजनाओं के तहत पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा.
नगर निकायों में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की योजना
पेयजल की गुणवत्ता की जांच के लिए सभी नगर निकायों में वाटर क्वालिटी टेस्टिंग और ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की योजना है. निकायों में गठित वार्ड समितियों को योजना की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपने की योजना है, लेकिन, इससे पहले वार्ड समितियों का चुनाव कराकर इसका गठन किया जाएगा.
इसे भी पढ़े – झारखंड के ये 19 मोस्ट वांटेड है एनआईए के रडार पर, जिसको पकड़ना बना एनआईए के लिए चुनौती
11 शहरी निकाय जहां पाइपलाइन से कितने घरों को मिलेगा पानी
महागामा नगर पंचायत ( 30701), बड़हरवा नगर पंचायत (24139), कपाली नगर परिषद (43256), छतरपुर नगर पंचायत (28450), हरिहरगंज नगर पंचायत ( 12969), वंशीधर नगर नगर पंचायत (32725), धनवार नगर पंचायत ( 15297), बड़की सरैया नगर पंचायत (22889), डोमचांच नगर पंचायत (24531), गोमिया नगर परिषद (48141) , बचरा नगर परिषद ( 12969)।
इसे भी पढ़े – लालू ने तेजेस्वी को दी जन्मदिन की बधाई कहा, तोहफा जनता देगी