Sports : भारत और न्यूजीलैंड के बीच नेपियर में खेला गया तीसरा टी-20 मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही. 16 ओवर में कीवी टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 135 रन बना लिए. इसके बाद मोहम्मद सिराज और अर्शदीप ने घातक गेंदबाजी करते हुए कीवी टीम को 19.4 ओवर में 160 रन पर ऑलआउट कर दिया. न्यूजीलैंड के आखिरी 7 विकेट 14 रन बनाने में गिर गए. मैच में सिराज ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट झटके. इस प्रदर्शन के लिए सिराज को मैन ऑफ द मैच चुना गया. वहीं अर्शदीप सिंह को भी 4 विकेट मिले. न्यूजीलैंड की तरफ से विकेटकीपर डेवोन कॉनवे ने सबसे ज्यादा 59 रन की पारी खेली. वहीं, ग्लेन फिलिप्स ने 54 रन बनाए.
जवाब में टीम इंडिया ने 9 ओवर में 4 विकेट खोकर 75 रन बना लिए थे. तभी बारिश शुरू हो गई. इसके बाद एक भी बॉल का खेल नहीं हो सका और तीसरे टी-20 को टाई घोषित कर दिया गया. मैच टाई होते ही टीम इंडिया ने सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली.
इसे भी पढ़ें : BREAKING : हजारीबाग : स्वाधार गृह के गार्ड को बंधक बनाकर चार नाबालिग समेत सात युवतियां फरार

सीरीज में सिराज और सूर्या चमके
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में सूर्य कुमार यादव बल्लेबाजी में तो गेंदबाजी में सिराज चमके. हालांकि सीरीज की एक ही मैच पूरी हो सकी. पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया, वहीं आखिरी मैच बारिश के कारण टाई घोषित किया गया. दूसरे टी-20 मुकाबले में सूर्य कुमार यादव ने 51 बॉल में 111 रनों की नाबाद पारी खेली. इस पारी में सूर्या ने कई दर्शनीय शॉट्स खेले. वहीं तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में मो. सिराज ने घातक गेंदबाजी की. 4 ओवर में मात्र 17 रन देकर 4 विकेट झटके.
आज के मैच के लिए भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: ईशान किशन, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल.

न्यूजीलैंड टीम: फिन एलेन, डेवॉन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरेल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउदी और लॉकी फर्ग्युसन.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग : बीएसएफ मेरू कैंप में नियुक्ति पत्र पाकर 254 छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे