Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से राजद प्रमुख लालू प्रसाद के दोनों बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी यादव ने शनिवार को आवास पर मुलाकात की. तीनों नेताओं के बीच लालू यादव के स्वास्थ्य के अलावा गठबंधन को लेकर चर्चा हुई. गौरतलब है कि लालू प्रसाद को मेडिकल बोर्ड ने दिल्ली के एम्स में इलाज के लिए जाने की अनुमति दे दी है.
सीएम के साथ आधे घंटे बैठे लालू के दोनों बेटे
दोपहर करीब एक बजे हेमंत सोरेन से मिलने के लिए तेजस्वी और तेजप्रताप मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचे. मुख्यमंत्री के साथ दोनों की लगभग आधे घंटे बैठक चली. सूत्रों के मुताबिक तीनों के बीच लालू प्रसाद के स्वास्थ्य को लेकर चर्चा हुई. उन्होंने लालू प्रसाद के स्वास्थ्य के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया. इस बीच मेडिकल बोर्ड ने लालू को दिल्ली ले जाने की अनुमति दे दी है. मुख्यमंत्री ने उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की.
इसे भी पढ़ें- रांचीः लालू को बेहतर इलाज के लिए बाहर भेजने की तैयारी, मेडिकल बोर्ड ने दी सहमति
गठबंधन पर भी हुई चर्चा
गठबंधन सरकार में कांग्रेस के अलावा राजद भी शामिल है. राजद के एक विधायक को मंत्री पद मिला हुआ है. सूत्रों की मानें तो राजद निगम-बोर्ड में भी अपने कुछ वरिष्ट पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जगह दिलाने की जुगत में लगा है. इस सिलसिले में भी तेज प्रताप व तेजस्वी की मुख्यमंत्री से बातचीत हुई है. इसके अलावा गठबंधन की मजबूती और मौजूदा राजनीति को लेकर बातचीत हुई.
इसे भी पढ़ें- लालू प्रसाद को दूसरे अस्पताल भेजने की कवायद तेज, 8 सदस्यीय मेडिकल बोर्ड गठित

नेताजी को दी श्रद्धांजलि
इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने आवास पर ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी. नेतजी के 125वीं जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर कृषि मंत्री बादल, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, लालू प्रसाद के दोनों बेटे तेजप्रताप व तेजस्वी भी मौजूद थे. उन्होंने भी नेताजी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया.