Shubham Kishor
Ranchi: रांची के मोरहाबादी स्थित मंदिर मैदान में बने इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम के लिए एलईडी लाइट सहित कई सामानों के लिए टेंडर निकाला गया है. जारी टेंडर में एलईडी लाइट, इन्वर्टर बैट्री सेट, ब्लॉक फोटो, सेन्टर टेबल, एल्युमिनियम सीढ़ी, एग्जॉस्ट फैन, अलमारी सहित अन्य आवश्यक सामग्रियों के लिए टेंडर निकाला गया है. टेंडर जमा करने की अंतिम तारीख 24 सितंबर 2024 रखी गई है. बता दें कि 12 नवंबर 2017 को तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास और खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी ने इस स्टेडियम के निर्माण के लिए शिलान्यास किया था. करीब 5 करोड़ की लागत से इसके भवन और 3 बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण होना था. स्टेडियम का निर्माण 2022 में हो गया, लेकिन बैडमिंटन कोर्ट के निर्माण में पेंच फंसता रहा और लगभग 7 साल बाद भी स्टेडियम ना तो हैंडओवर हुआ और ना इसका उद्घाटन ही हो सका है. वर्तमान में स्टेडियम में कुछ ना कुछ काम किए ही जा रहे हैं. चाहे वो स्टेडियम परिसर में लगभग 40 लाख की लागत से पेवर ब्लाक लगाने का काम हो या फिर एलईडी लाइट का काम. बता दें स्टेडियम के अंदर बैठने के लिए दर्शक स्टैंड बनाया गया है. इसके अलावा जिम भी बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें – पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव को बेल देने से ED कोर्ट का इंकार
Leave a Reply