Ranchi : टेंडर घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED के द्वारा दाखिल की गई PC (प्रोसिक्यूशन कंप्लेन) पर कोर्ट ने संज्ञान ले लिया है. पिछले गुरुवार को ED ने रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम उनके तात्कालिक ओएसडी संजीव लाल और जहांगीर आलम के खिलाफ सैंकड़ों पन्नों की PC दाखिल की है. जिसमें यह जानकारी दी गई है कि हजारों करोड़ रुपये के टेंडर घोटाला को कैसे अंजाम दिया गया है और इस पूरे प्रकरण में किसकी क्या भूमिका है. इस केस में एजेंसी पूर्व मंत्री आलमगीर आलम से 14 दिनों तक पूछताछ कर चुकी है. जिसके बाद से आलमगीर आलम न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में हैं. आलमगीर आलम को ED ने पूछताछ के बाद 15 मई को गिरफ्तार किया था. वहीं ED इसी केस में राज्य के वरीय IAS अधिकारी मनीष रंजन से पूछताछ भी कर चुकी है.
इसे भी पढ़ें –लैंड स्कैम-JMM नेता अंतु तिर्की व अफसर अली की बेल पर 24 और 26 को फैसला
[wpse_comments_template]