अहमदाबाद : अहमदाबाद के पिपलाज रोड के नानूकाका एस्टेट में स्थित कपड़े के गोदाम में लगी आग, आग लगने के बाद गोदाम का उपरी हिस्सा गिरने से 4 लोगों की गयी जान. मलबे से 12 लोगों को निकालकर एलजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मलबे में 4 लोगों के दबे होने की भी आशंका जतायी जा रही हैं
आग बुझाने की हो रही कोशिश
12 अग्निशमन गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही है, सूत्रों कि माने तो यूनिट में फायर सेफ्टी सिस्टम भी नही था, केमिकल यूनिट में पहले लगातार 5 धमाके हुए हैं.
कपड़े के गोदाम के मालिक ने केमिकल फैक्ट्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह फैक्ट्री अवैध तौर पर चलाई जा रही थी, राहत और बचाव कार्य के साथ- साथ घटनास्थल की फरेंसिक जांच भी चल रही है