खबरों के अनुसार श्री कोश्यारी मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे, 15 -20 मिनट तक अपने चार्टेड प्लैन में बैठे रहे. लेकिन पायलट ने उड़ान नहीं भरी. जब कोश्यारी ने पाइलट से उड़ान नहीं भरने का कारण पूछा, तो पायलट ने कहा कि राज्य सरकार ने उन्हें अभी तक उड़ान भरने की परमिशन नहीं दी है.Maharashtra Guv Bhagat Singh Koshyari was scheduled to go to Dehradun today by a state govt plane However when Governor reached Mumbai Airport, he was told that permission to fly him in that plane has not been given. He has now booked a commercial flight to Dehradun.
— ANI (@ANI) February">https://twitter.com/ANI/status/1359753122365673473?ref_src=twsrc%5Etfw">February
11, 2021
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को ठाकरे सरकार ने चार्टेड विमान नहीं दिया, बैरंग लौटे
Mumbai : महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को सरकारी चार्टेड प्लेन नहीं दिये जाने पर महाराष्ट्र की सियासत तेज हो गयी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र सरकार ने राज्यपाल को उत्तराखंड के हवाई दौरे के लिए विमान देने से इनकार कर दिया. जान लें कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को शुक्रवार को मसूरी में आयोजित लाल बहादुर शास्त्री एकेडमी के वार्षिक समारोह में शामिल होना था. वे आज 11 बजे सरकारी चार्टेड प्लेन से रवाना होने वाले थे.

Leave a Comment