Search

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को ठाकरे सरकार ने चार्टेड विमान नहीं दिया, बैरंग लौटे

 Mumbai : महाराष्ट्र सरकार  द्वारा  राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को  सरकारी चार्टेड प्लेन नहीं दिये जाने  पर  महाराष्ट्र की सियासत तेज हो गयी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र सरकार ने राज्यपाल को उत्तराखंड के हवाई दौरे के लिए विमान देने से इनकार कर दिया. जान लें कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को शुक्रवार को मसूरी में आयोजित लाल बहादुर शास्त्री एकेडमी के वार्षिक समारोह में शामिल होना था.  वे आज 11 बजे सरकारी चार्टेड प्लेन से रवाना होने वाले थे. खबरों के अनुसार श्री कोश्यारी मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे, 15 -20 मिनट तक अपने चार्टेड प्लैन में बैठे रहे. लेकिन पायलट ने उड़ान नहीं भरी. जब कोश्यारी ने पाइलट से उड़ान नहीं भरने का कारण पूछा, तो पायलट ने कहा कि राज्य सरकार ने उन्हें अभी तक उड़ान भरने की परमिशन नहीं दी है.

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी चार्टेड प्लेन से उतर गये

यह सुन कर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी चार्टेड प्लेन से उतर गये. इसके बाद उन्होंने निजी विमान सेवा बुक की. बता दें कि इस यात्रा के संबंध में राजभवन से एक सफ्ताह पूर्व ही राज्य सरकार को पूरी जानकारी मेल के जरिये भेजी गयी थी. लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया. बता दें कि भगत सिंह कोश्यारी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

भाजपा  ठाकरे सरकार पर हमलावर हो गयी

इस घटना को लेकर  भाजपा  ठाकरे सरकार पर हमलावर हो गयी है.  भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने महाविकास अघाड़ी सरकार  हमला करते हुए कहा कि द्वेष की भावना से महाराष्ट्र सरकार ने कदम उठाया है. कहा कि किसी भी राज्य के गवर्नर को विमान सेवा से इनकार नहीं किया जा सकता. कहा कि राज्य का प्रथम नागरिक होने के नाते यह उनका अधिकार है. महाविकास अघाड़ी सरकार के राज्यपाल को हवाई सेवा न देने से राजनीतिक सियासत तेज हो गयी है. कांग्रेस के बड़े नेता मानिकराव ठाकरे ने कहा कि यह गंभीर विषय है इस पर चर्चा करेंगे.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp