By Special Correspondent
New Delhi: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से तमिलनाडु के पुदुकोट्टई के 1398 दिव्यांगजनों को सहायता और सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए आयोजित एडीआईपी शिविर का उद्घाटन करेंगे. पुदुकोट्टई में जिला कलेक्टर परिसर शिविर में तिरुचिरापल्ली के संसद सदस्य एस थिरूनउक्करासर, तमिलनाडु के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ.सी. विजय भास्कर भी शामिल होंगे. सहायता और सहायक उपकरणों का नि:शुल्क वितरण भारत सरकार की एडीआईपी योजना के अंतर्गत पुदुकोट्टई जिले के चिन्ह्ति दिव्यांगजनों को तमिलनाडु के पुदुकोट्टई जिला कलेक्टर परिसर में किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें – उपायुक्त ने की राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग की समीक्षा
दिव्यांगों को मिलेगा 2,547 सहायक उपकरण
पुदुकोट्टई जिले के कुल 1398 लाभार्थियों को 117 लाख रुपये मूल्य के 2,547 सहायक उपकरण दिया जायेगा. यह वितरण पुदुकोट्टई जिले के 9 ब्लॉकों में ब्लॉक के अनुसार किया जायेगा. उद्घाटन शिविर में पुदुकोट्टई ब्लॉक के 64 लाभार्थियों को 24.8 लाख रुपये के 131 सहायक उपकरण दिया जायेंगे. वितरित किये जाने वाले उपकरणों में 4 हाथ से चलायी जाने वाली तिपहिया साइकिल, 11 व्हील चेयर, 14 सीपी चेयर, 12 क्रच, 4 वॉकिंग स्टीक, 9 रौलाटोर, 9 स्मार्टकेन, 4 स्मार्टफोन, 4 टैबलेट, दृष्टिबाधित लोगों के लिए 3 डेजी प्लेयर, 20 हियरिंग एड, 17 एमएसआईईडी, 20 आर्टिफिशियल लिम्ब और कैलीपर वितरित किये जायेंगे.
9 ब्लॉकों में वितरित किया जायेगा सहायता उपकरण
शिविर का आयोजन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन अधिकारिता विभाग के अंतर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), कानपुर द्वारा पुदुकोट्टई जिला प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है. कोविड-19 महामारी को देखते हुए मंत्रालय द्वारा जारी नई स्वीकृत मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं.
चरणबद्ध तरीके से 9 ब्लॉकों में वितरित किये जाने वाले सहायता उपकरणों में 76 हाथ से चलायी जाने वाली तिपहिया साइकिल, 301 व्हील चेयर, 72 सीपी चेयर, 420 क्रच, 124 वॉकिंग स्टिक, 11 रौलाटोर, 52 स्मार्ट केन, 15 स्टैंडर्ड फोल्डिंग केन, 24 स्मार्टफोन, 6 टैबलेट, दृष्टिबाधित लोगों के लिए 05 डेज़ी प्लेयर, 1 ब्रेल किट, 1 ब्रेल स्लेट, 502 हियरिंग एड, 444 एमएसआईईडी किट, कुष्ठ रोगी की दैनिक जीवन सहायता के लिए 93 किट तथा 229 आर्टिफिशियल लिम्ब्स एंड कैलिपर्स शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें – TMH ने वीडिया कंसल्टेशन और दवाओं की होम डिलेवरी का किया शुभारंभ
कोविड के सभी ऐतिहाती उपाय किये जायेंगे
विभिन्न श्रेणी की सहायता और सहायक उपकरण, स्वास्थ्य और व्यक्तिगत सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वितरित किये जायेंगे. वितरण कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के फैलने की संभावना को नियंत्रित करने के लिए सभी आवश्यक ऐतिहाती उपाय किए जाएंगे. प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी, चेहरे पर उचित मास्क लगाने के लिए कहा जायेगा और लाभार्थियों तक पहुंचने वाले पेशेवर लोगों को पीपीई किट का उपयोग करने के लिए कहा जायेगा.
वितरण के नये एसओपी के अनुसार समारोह स्थल को सैनिटाइज किया जायेगा. वितरित किये जाने वाले उपकरणों, वाहनों, खुले तथा बंद क्षेत्रों का सैनिटाइजेशन और सहायक उपकरणों का दोबारा सैनिटाइजेशन वितरण के पहले किया गया है. लाभार्थियों के सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए बैठने की व्यवस्था इस तरह की गई कि लाभार्थी सामाजिक दूरी बनाये रखें. अलग-अलग समय पर 40 लाभार्थियों के बैच को उपकरण वितरित किये जायेंगे. उनके प्रवेश और निकासी के लिए अलग-अलग द्वार होंगे, ताकि कोई निकट सम्पर्क में न आये.
इसे भी पढ़ें – पत्थर लदा 8 ट्रक गंगा नदी में डूबा, राजमहल से मालदा जा रहा था जहाज