Ranchi : जमशेदपुर में परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झारखंड की बेईमान सरकार लेन-देन की सरकार हो गयी है. हर चीज यहां बिकती है. बस खरीदने वाला चाहिए. जेएमएम में जे का मतलब जुर्म माफिया, एम से मर्डर माफिया एवं एम से मनी माफिया. राज्य में सत्ताधारी नेताओं के यहां से करोड़ों रुपये निकल रहे हैं. जनता का पैसा बेशर्मी से लूटकर खाने वालों की सरकार को उखाड़ फेंकना है. केंद्रीय मंत्री ने पूछा कि ऐसा कब हुआ है कि 3 महीने के अंदर 40 लाख मकान स्वीकृत कर दिये गये और 3 करोड़ मकान के लिए राशि स्वीकृत कर दी गयी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि अब कोई गरीब कच्ची छत के नीचे नहीं रहेगा.
मोदी जी गरीबों को सिर्फ घर नहीं दे रहे बल्कि आत्म सम्मान से जिदंगी जीने का अवसर भी दे रहे हैं.
– श्री @ChouhanShivraj, केन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री#JharkhandKaVikasModiKeSath pic.twitter.com/oRLStIZW2I
— BJP JHARKHAND (@BJP4Jharkhand) September 15, 2024
#WATCH | Jamshedpur, Jharkhand: Assam CM Himanta Biswa Sarma addressed BJP’s Parivartan Maharally. pic.twitter.com/i5F4zhQBjO
— ANI (@ANI) September 15, 2024
बदली डेमोग्राफी से सभी का भविष्य खतरे में : हिमंता
असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने भी राज्य सरकार पर जमकर हमला किया. कहा कि बंगलादेशी घुसपैठियों से पूरा संथाल सहित कोल्हान व समस्त झारखंड परेशान है. राज्य की बदली डेमोग्राफी से सभी का भविष्य खतरे में है. झारखंड के आदिवासियों एवं मूलवासियों के संसाधन जल, जंगल एवं जमीन को घुसपैठिये अपने कब्जे में ले रहे हैं. हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी हेमंत सोरेन की सरकार वोट बैंक के लिए आंखों पर पट्टी बांधे हुए है. घुसपैठियों को संरक्षण देकर वोट के लिए झारखंड में बसाया जा रहा है. हिमंता बिस्वा सरमा जब भाषण दे रहे थे, तो उन्होंने लोगों से पूछा कि इसबार कोल्हान की 14 में से कितनी सीटें मिलेंगी. भीड़ का जवाब मिला सभी 14 सीटें भाजपा जीतेगी.
हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकना हैः अन्नपूर्णा
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रदेश की जनता झामुमो-कांग्रेस के महागठबंधन वाली भ्रष्ट हेमंत सोरेन सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए एवं परिवर्तन के लिए कृत संकल्पित है. राज्य की वर्तमान भ्रष्ट एवं निक्कमी, दलालों एवं बिचौलियों की सरकार से झारखंड को मुक्त करा कर परिवर्तन लाने का संकल्प हम सभी को यहां गोपाल मैदान से लेकर जाना है. झारखंड पीएम मोदी के लिए एक राज्य नहीं है. झारखंड मोदी जी के दिल में बसता है इसलिए ही इतनी लंबी सड़क यात्रा कर पीएम मोदी हम सभी से मिलने यहां आये.
भाजपा ही आदिवासियों को दे सकती है सम्मानः अर्जुन मुंडा
पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि भाजपा ही एक मात्र पार्टी है जो झारखंड के आदिवासियों को उचित मान सम्मान के साथ हक व अधिकार देने का कार्य कर सकती है. उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल के पांच साल झारखंड को लूटने और बर्बाद करने में गंवाने वाली हेमंत सोरेन सरकार सिर्फ चुनाव और जनता के आक्रोश को देखते हुए चुनावी योजना लायी है. अगर उन्हें वास्तव में गरीब जनता और माताओं-बहनों की चिंता होती तो मात्र 2 महीने के लिए नहीं बल्कि 1 साल पहले ऐसी योजना लाते. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा ने एक आदिवासी बेटी द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाकर सभी जनजातियों का सम्मान किया.
हेमंत सरकार के आतंक का अंत अब होने वाला हैः विद्युत
सांसद विद्युत महतो ने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार के आतंक का अंत अब होने वाला है. पिछले पांच साल में कोई ऐसा सगा नहीं बचा है, जिसे हेमंत सरकार ने ठगा नहीं है. आज राज्य का युवा, महिला, किसान, मजदूर, बुजुर्ग, दलित, आदिवासी, पिछड़ा समाज सभी लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. परिवर्तन महारैली से कोल्हान और झारखंड की जनता ने परिवर्तन का शंखनाद कर दिया है.