Ranchi : मेदिनीनगर वन प्रमंडल के कुंदरी प्रक्षेत्र के वन क्षेत्र पदाधिकारी जितेंद्र कुमार हाजरा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. इसकी मंजूरी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी है. जितेंद्र के खिलाफ माफियाओं के साथ मिलकर 15 हेक्टेयर से ज्यादा वनभूमि से लगभग 535 पेड़ों की अवैध कटाई करने का आऱोप है.
वन पदाधिकारी पर हो चुकी है विभागीय कार्रवाई
वन क्षेत्र पदाधिकारी जितेंद्र कुमार हाजरा पर गबन के कई और मामलों में विभागीय कार्रवाई की गयी है. जराईकेला पूर्वी लौंगिग प्रक्षेत्र में गबन के मामले में एक वेतनवृद्धि पर रोक लगायी गयी थी. वहीं खूंटी वन प्रमंडल के गिरगा वन प्रक्षेत्र में वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी थे, तो इन पर 22 लाख 53 हजार 416 रुपए गबन के आरोप लगा था. इस मामले में उन्हें सस्पेंड भी किया गया था. साथ ही दो वेतनवृद्धि पर रोक लगा दी गयी थी. विभाग ने कार्रवाई करने हुये उनसे 11 लाख 26 हजार 708 रुपए की वसूली भी की थी. वहीं गिरगा में ही 1 लाख 28 हजार 736 रुपए का फर्जी खर्च दिखाकर सरकारी राशि का गबन करने का भी आरोप लगा है.