Ranchi: डाल्टनगंज पल्ली के चिआंकी यूनिट कब्रिस्तान में डाल्टनगंज धर्मप्रान्त के धर्माध्यक्ष बिशप थियोडोर मस्कारेन्हास ने मिस्सा बलिदान अर्पित किया और कब्र को आशीष दिए. इस अवसर पर अपने संदेश में कहा कि कलीसिया ईश्वर में विश्वास करते हैं. इसलिए कलीसिया को यह आश्वासन मिलता है कि इस दुनिया को छोड़ने के बाद प्रभु के पास चले जाएंगे. क्योंकि प्रभु कलीसिया से प्यार करते हैं और वे कभी नहीं छोड़ेंगे. क्योंकि हमारा वास्तविक निवास प्रभु में है. हम हमारे मृत परिजनों को याद करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करें. प्रभु सभी मृत भाईयों व बहनों और माता-पिता को जो इस दुनिया से चले गए हैं. प्रभु उन्हें स्वर्ग राज्य में शांति प्रदान करें. क्योंकि प्रभु खुद कहते हैं तुम सब जो थक गए हैं, उनको प्रभु विश्राम प्रदान करते हैं. इसी विश्वास के कारण हमें जीने के लिए आश्वासन मिलता है.
मौके पर बियानी भवन माइनर सेमिनरी के निदेशक फादर एंटनी फर्नांडिस, फादर रोशन, फादर यशवीर सी एम एफ, फादर सेलेस्टिन डुंगडुंग, फादर अमरदीप, भाई अनीश, 50 धर्म बन्धु गण समेत अन्य शामिल थे.
इसे भी पढ़ें –लातेहार: पहले जिला अध्यक्ष पद से हटाये गये, अब 6 साल के लिए पार्टी से निकाले गये मुनेश्वर उरांव
Leave a Reply