Ranchi : राजधानी के सभी 53 वार्डों की सफाई को लेकर रांची नगर निगम ने गुरुवार से एक विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की है. “सफाई तो होकर रहेगी” अभियान आगामी एक हफ्ते तक चलाया जाए. इस बीच अभियान का जायजा लेने के लिए नगर आयुक्त ने दूसरे दिन ही कई वार्डों का निरीक्षण किया. इस दौरान नगर आयुक्त ने ऑक्सफोर्ड स्कूल चुटिया, कांटाटोली, हजारीबाग रोड, मोरहाबादी और अन्य मुख्य मार्गों का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. इस दौरान उन्होंने एक बार राजधानीवासियों से अपील कर कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए निगम के टोल फ्री नंबर 0651-2200011 पर शिकायत और सुझाव करें. उन्होंने निगम के व्हाट्सएप नंबर 9431104429 पर जीपीएस लोकेशन के साथ कचरे का फोटो शेयर करने की भी अपील की, ताकि इस अभियान को सफल बनाया जा सके.
सभी वार्डों में विशेष अभियान सफाई अभियान चला
जानकारी दें कि “सफाई तो होकर रहेगी” के दूसरे दिन सभी वार्डों में विशेष अभियान सफाई अभियान चलाया गया. इसके अंतर्गत डंप कचरे का उठाव करवाया गया. साथ ही, वैश्विक महामारी कोविड से बचाव के लिए सघन सैनिटाइजेशन, नालियों की विशेष सफाई का कार्य किया गया. अभियान को सफल बनाने के लिए उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार, सहायक नगर आयुक्त ज्योति कुमार, सहायक नगर आयुक्त शीतल कुमारी सहित इंजीनियर विभाग के सभी अधिकारियो को विभिन्न वार्डों का जिम्मा दिया गया है. पूरे अभियान के मॉनिटरिंग नगर आयुक्त स्वयं कर रहे हैं.
संक्रमित मरीजों के शवों का हो रहा निःशुल्क दाह संस्कार
कोरोना से संक्रमित मरीजों के शवों को दाह संस्कार के लिए जुमार नदी घाट और स्वर्णरेखा घाघरा घाट पर जिला प्रशासन को सहयोग करते हुए निगम निःशुल्क जलावन लकड़ी की व्यवस्था कर रहा है. हरमू मुक्ति धाम में मारवाड़ी सहयोग समिति को भी निःशुल्क शवदाह करने का निर्देश दिया गया है. शवदाह में होने वाले व्यय निगम वहन करेगा. वहीं हरमू स्थित निगम के गैस आधारित शवदाहगृह का संचालन मारवाड़ी सहयोग समिति द्वारा किया जा रहा है, जहां दाह संस्कार के लिए 2,500 रुपये प्रति शव शुल्क लिया जाता है. नगर आयुक्त ने कहा है कि वैश्विक महामारी में निगम शहरवासियों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध करा रहा है.