Hazaribagh: किशोरी राणा मजदूरों के मसीहा बनकर लगातार काम कर रहे हैं. राेजगार दिलाने की बात हो, या कभी कोई घटना-दुर्घटना होने पर पीड़ितों को सुरक्षित उनके परिजनों तक पहुंचाना हो या किसी की मौत होने पर उसके शव को उनके स्वजनों तक पहुंचाना हो, किशोरी राणा का सहयोग जारी है. बीते दिन गढ़वा जिले के ग्राम चिरका निवासी अजय नारायण सिंह (42) का मुंबई के कल्याण में रेल हादसे में मृत्यु हो गई थी. परिजन मृतक के शव अपने पैतृक स्थल पर लाना चाहते थे, लेकिन उनको समझ नहीं आ रहा था कि आखिर कैसे लाया जाए.
इस बीच इसकी जानकारी समाजसेवी सह झारखंड फाउंडेशन के केंद्रीय अध्यक्ष किशोरी राणा को मिली तो वह मृतक के गांव पहुंच गए. उन्होंने देखा कि पूरे गांव में शोक है और परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. नारायण सिंह परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था, जो अपनी वृद्ध मां, पत्नी तथा दो छोटे बच्चों का पालन पोषण कर रहा था. किशोरी राणा ने अपने सहयोगी खेमलाल महतो आदि के साथ नारायण के शव को एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट से उनके स्वजनों तक पहुंचाया. राणा ने झारखंड श्रम एव नियोजन मंत्रालय में बात कर मजदूर के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हमले… संयुक्त राष्ट्र ने कहा, हम नस्ली हिंसा भड़काने के खिलाफ
Leave a Reply