LagatarDesk : आरबीआई ने 5 अगस्त को रेपो रेट में 50 बेसिस पाइंट की बढ़ोतरी का ऐलान किया. जिसका असर अब दिखना शुरू हो गया है. लोगों पर महंगे लोन की मार पड़नी शुरू हो गयी है. आरबीआई के फैसले के बाद एक-एक करके बैंक ब्याज दरों में इजाफा कर रहे हैं. आईसीआईसीआई बैंक और पंजाब नेशनल बैंक ने भी कर्ज देने की दर बढ़ा दी है. आईसीआईसीआई बैंक ने एक्सर्टनल बेंचमार्क बेस्ड लेंडिंग रेट्स में इजाफा किया है. एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट वो ब्याज दर है, जिससे कम दर पर बैंक कर्ज देने की अनुमति नहीं देते हैं. (पढ़ें, उपराष्ट्रपति चुनाव : मतदान शुरू, पीएम मोदी ने डाला वोट)
ICICI के ग्राहकों को 9.10 फीसदी की दर से मिलेगा लोन
निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने ब्याज दर 0.50 फीसदी बढ़ा दिया है. अब ग्राहकों को 9.10 फीसदी की दर से लोन मिलेगा. वेबसाइट के अनुसार, नयी दरें 5 अगस्त से ही प्रभावी हो गयी है. वहीं सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने भी रेपो बेस्ड लेंडिंग रेट्स को बढ़ा दिया है. बैंक ने आरएलएलआर को 7.40 फीसदी से बढ़ाकर 7.90 फीसदी किया है. बढ़ी हुई दरें आठ अगस्त से प्रभावी होगी.़
इसे भी पढ़ें : RBI के महंगाई पर काबू पाने के उपाय नाकाम, आम जनता की मुश्किलें बढ़ी, लोन लेना हुआ आफत
बाकी बैंक भी जल्द बढ़ा सकते हैं अपनी दरें
आईसीआईसीआई बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के बाद बाकी बैंक भी जल्द अपनी-अपनी दरों में संशोधन कर सकते हैं. यह माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कस्टमर्स को महंगी ईएमआई और महंगे लोन की मार झेलनी पड़ेगी. एक्सपर्ट का मानना है कि वित्त वर्ष 2023-24 की शुरुआत तक मुद्रास्फीति निर्धारित लक्ष्य के ऊपर बनी रह सकती है. लिहाजा मार्च तक दर में आरबीआई रेपो रेट को बढ़ाकर 6 से 6.5 फीसदी तक पहुंचा सकता है.
इसे भी पढ़ें : जम्मू- कश्मीर : स्टूडेंट्स से भरी मिनी बस खाई में गिरी, 8 छात्र घायल
Leave a Reply