Jamshedpur : अपर जिला दंडाधिकारी नंदकिशोर लाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को बर्मामाइंस थाना क्षेत्र की 10 दुर्गा पूजा समितियों के पदाधिकारियों और शांति समिति के सदस्यों की बैठक थाना परिसर में हुई. इसमें एडीएम ने सभी पूजा समिति के पदाधिकारियों को झारखंड सरकार की ओर से दुर्गा पूजा को लेकर जारी किए गए दिशा-निर्देशों की जानकारी दी. बर्मामाइंस दुर्गा पूजा मैदान में दो कमेटियों (बिहारी और बंगाली पूजा कमेटी) की ओर से आधे-आधे हिस्से में कई वर्षों से पूजा की जा रही है. वहां प्रत्येक वर्ष बहुत बड़ा मेला लगता था. लेकिन वर्ष 2020 में मेला नहीं लगा था. एडीएम ने पूजा कमेटियों को स्पष्ट किया कि बर्मामाइंस मैदान सहित किसी भी पूजा कमेटी की ओर से मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : मानगो में चार बदमाशों ने पिस्टल सटाकर आलू गद्दी के मालिक से डेढ़ लाख रुपए लूटे
शांतिपूर्ण तरीके से सभी पूजा संपन्न कराएंगे. भोग बनाने की अनुमति है, लेकिन पूजा स्थल या पंडाल में उसे नहीं बांटा जाएगा. कमेटी के लोग चाहें तो लोगों के घरों में भोग पहुंचा सकते हैं. कैरेज कॉलोनी दुर्गा पूजा कमेटी के सचिव महेन्द्र कुमार पांडेय ने एडीएम से पूजा में निर्बाध बिजली की आपूर्ति जारी रखने और खराब सड़कों की पूजा से पहले मरम्मत कराने और सफाई कार्य कराने की मांग की. एडीएम ने उन्हें आश्वस्त किया कि इस दिशा में प्रशासन संबंधित विभागों को निर्देश जारी करेगा. बैठक में थाना प्रभारी राजू, कैरेज कॉलोनी पूजा कमेटी के अध्यक्ष एमआर हसन, कमलेश सिंह, शिव कुमार सिन्हा, राहुल सिंह, सुरेन्द्र पांडेय, राजू मुखी, हरि मुखी सहित अन्य मौजूद थे.
Leave a Reply