Ranchi: बीते बुधवार की रात खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र के नरंगा गांव में पीएलएफआई नक्सलियों ने 55 वर्षीय शक्स मार्टिन सोय की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद से पीएलएफआई के सब जोनल कमांडर लाका पाहन और नोवेल सांडी पूर्ति अपने दस्ता के साथ मौके से फरार हो गए. वहीं इस घटना के बाद पीड़ित परिवार और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मसीह चरण पूर्ति ने आक्रोश जाहिर करते हुए खूंटी जिला से भिक्षाटन शुरू करते हुए मुख्यमंत्री आवास तक जाने की बात कही है.
मसीह चरण पूर्ति के हवाले से मिली खबर के मुताबिक पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी दयनीय है कि हत्या के बाद मृतक के पोस्टमार्टम करने वाले कर्मी को 2000 रुपये देने तक के पैसे भी परिवार के पास नहीं थे. ऐसे में सरेंडर करने वाले नक्सलियों और पीड़ित परिवार ने भिक्षाटन करने का निर्णय लिया है और 55 वर्षीय मृतक मार्टिन सोय का शव उसके हत्या के आरोपी पीएलएफआई के सब जोनल कमांडर लाका पाहन के गांव में ही दफनाया गया है. आगे भी अगर इस तरह से गरीब जनता ऐसे ही मारे जाते रहे तो उनके शव उनके हत्यारों के गांव में ही दफनाये जाएंगे.
पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप
स्थानीय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए मसीह चरण पूर्ति ने कहा है कि, पुलिस पीड़ित पक्ष को ही प्रताड़ित कर रही है और हमारे कार्यकर्ताओं को धमका रही है. मसीह ने बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा हमें जो आपबीती बताई गई है उसके मुताबिक तैमारा थाना प्रभारी विष्णुकांत अपराधियों के बजाय पीड़ितों को ही धमका रहे हैं और गोली मारने की धमकी दे रहे हैं. इस बाबत पीड़ित परिजन से हुई हमारी बातचीत का कॉल रिकॉर्डिंग भी है. ऐसे में पीड़ित परिवार और सभी सरेंडर नक्सली अब भिक्षाटन करते हुए निर्दोष और निहत्थी जनता की आवाज को मुख्यमंत्री तक लेकर जाएंगे.

इसे भी पढ़ें-निजी अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित का सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया भुवनेश्वर