Ranchi : राज्य में जमीन लूट अब फलता-फूलता धंधा बनता जा रहा है. ऐसी खबरों में हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो, चतरा, देवघर और रांची जिले का नाम सबसे आगे आ रहा है. जिलों में ऐसी गतिविधियां भू-माफिया और अधिकारियों की मिलीभगत से हो रही हैं. भू राजस्व विभाग को इन मामलों में कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन विभाग चुप है. ये बातें भाकपा राज्य सचिव भुवनेश्वर मेहता ने कहीं. मेहता गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अंचलाधिकारियों के खिलाफ कई खबरें प्रकाशित हुईं, लेकिन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा. मेहता ने कहा कि 2012 से विभाग को भू-माफियाओं के संबंध में जानकारी दी गयी. फिर भी विभागीय कार्रवाई नहीं हुई. 2012 में कमेटी भी गठित की गयी, लेकिन आदेश की संचिका पड़ी हुई है. ऐसे में चाहिए कि विभाग इनपर कार्रवाई करें.
इसे भी पढ़ें- टाटा-कांड्रा रोड: ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, पति और बच्चे के साथ जा रही 27 साल की महिला की दर्दनाक मौत
पीएम तक को लिखी गयी चिठ्ठी
भुवनेश्वर ने कहा कि 2015 में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास को मामले की जानकारी दी गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा गया. पीएम को भी रिमाइंडर देने के बाद, मामले में संज्ञान लिया गया. तब राज्य सरकार ने इसकी जांच एसीबी को सौंपी. जांच 2016 में शुरू की गयी, लेकिन जांच की कार्रवाई क्या है, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गयी. 19 फरवरी 2021 को भी वर्तमान मुख्यमंत्री को मामले की जानकारी दी गयी, लेकिन सीएम ने भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. जबकि राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. विभाग में दाखिल खारिज और ऑनलाइन चढ़ाने के नाम पर पैसा लिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- लालू की तबीयत पूछने पर बोले जगदानंद- “अभी तो पूरा देश ही बीमार”
लूट पर लगाम लगाये सरकार
इस दौरान अजय सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार को जमीन लूट पर लगाम लगाने की जरूरत है. राज्य में जमीन कारोबारियों के पैर पसारते जा रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री को संज्ञान लेना चाहिए.
[wpse_comments_template]