Ranchi: कोरोना के कारण रुका हुआ बाजार फिर से खड़ा होने का प्रयास कर रहा है. दीपावली और धनतेरस में बाजारों की खोय़ी हुयी रौनक लौट सकती है. राजधानी रांची की बात करें तो करीब 1500 सौ मोटरसाइकिलों की बुकिंग हो भी गयी है. बता दें कि नवरात्र में भी टू व्हीलर की काफी अच्छी बिक्री हुयी थी. नवरात्र की नवमी के दिन शहर में 400 से ज्यादा लोगों ने बाइक खरीदी थी. इसके साथ ही धनतेरस के लिए तब से ही शोरूम में बुकिग भी शुरू हो गयी थी. आटो इंडस्ट्री से जुड़े व्यापारी बता रहे हैं कि दिवाली तक शहर में कम से कम दो हजार बाइक की बिक्री जरूर होगी.
ज्यादातर बाइक हो रहीं है फाइनेंस
शोरूम व्यापारियों के माने तो राजधानी में इस बार ज्यादातर बाइक फाइनेंस हीं होगी. इसका का पुख्य कारण है कि कोरोना और लॉकडाउन के कारण लोगों की जेब में पैसे तो नहीं बचे हैं लेकिन जरूरतें कम नहीं हुयी है. ऐसे में ज्यादातर ग्राहक फाइनेंस पर बाइक लेना पसंद कर रहे हैं. ग्राहकों के रुख को देखते हुए कंपनियां फाइनेंस पर कई लुभाने वाली आफर भी दे रही हैं. इसके साथ ही ब्याज की दरें भी कम की गयी हैं.
इसे भी पढ़ें- मैनहर्ट घोटाले की ACB जांच को लगे 14 साल, तीन PIL और पांच बार DG विजिलेंस की निगरानी आयुक्त को रिमाइंडर
नई प्लसर-125 और प्लेटीना की बुकिग सबसे ज्यादा
टू व्हीलर में सबसे ज्यादा नई प्लसर-125 और प्लेटीना की बुकिग हो रही है. कंपनी ने प्लेटीना में कुछ वैरिएंट भी बाजार में उतारा है. कंपनी की तरफ से ग्राहकों को लुभाने के लिए 3000 रुपये कैश डिस्काउंट दे रही है. इसके साथ ही इंश्योरेंस पर भी कैश डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. अगर ग्राहक पैसे का भुगतान पेटीएम से करते हैं कि उन्हें कैशबैक और वाउचर गिफ्ट भी मिल रहा है.
कई वर्षों से हीरो कंपनी लोगों की पहली पसंद
पिछले कई वर्षों से हीरो ग्राहकों के बीच भरोसे के कारण सबसे ज्यादा बिक्री वाली बाइक रही है. कंपनी की तरफ से ग्राहकों को काफी अच्छे आफर दिए जा रहे हैं. इसलिए अभी तक पिछले की तुलना में धनतेरस के लिए ज्यादा बुकिग हो चुकी है. ये बाजार के लिए भी बेहतर साइन है.