Advertisement

लोकसभा में उठा बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना का मामला

Jamshedpur :  जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने आज लोकसभा में शून्यकाल के दौरान बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि उक्त योजना में सात वर्षों में 217 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं. इसी के साथ शुरू हुई छोटा गोविंदपुर योजना से पानी मिलने लगा है लेकिन बागबेड़ा की योजना अधूरी है. सांसद ने बताया कि योजना की कार्यकारी एजेंसी आईएलएफएस ने बिल व जीएसटी मद में बकाया राशि की मांग को लेकर एक साल से काम बंद रखा है. एजेंसी की ओर से 75 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है. लेकिन कई महत्वपूर्ण कार्य बाकी हैं. जिसमें इंटकवेल का काम, खरकई नदी पर पुल, पाइपलाइन और 20 हजार से अधिक घरों में कनेक्शन देने का काम रूका हुआ है. इसे भी पढ़ें: सीएम">https://lagatar.in/cm-announced-government-will-provide-food-to-children-in-hostel-said-this-on-women-empowerment-and-pension/">सीएम

ने की घोषणाः छात्रावास में बच्चों को भोजन उपलब्ध कराएगी सरकार, महिला सशक्तिकरण और पेंशन पर कही ये बात

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने आवश्यक कार्रवाई का दिया भरोसा

लोकसभा में मामला उठाने के बाद सांसद विद्युत वरण महतो ने इस मामले में जल शक्ति मंत्री प्रहल्लाद सिंह पटेल से मुलाकात की. उन्होंने मंत्री को पूरी वस्तुस्थिति से अवगत कराया. मंत्री ने इस मामले में आवश्यक कार्रवाई का भरोसा सांसद को दिया. इस दौरान सांसद ने बागबेड़ा की जनता के द्वारा दिल्ली तक पद्यात्रा शुरू किए जाने की जानकारी भी दी. श्री महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2024 तक हर घर में नल से जल का महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किया है. अतः उसी के अनुरूप इस मामले में मंत्रालय संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें, जिससे जनता को राहत मिल पाए. इसे भी पढ़ें:सदन">https://lagatar.in/cm-said-in-the-house-1-36-lakh-crores-with-coal-companies-if-the-arrears-are-not-given-then-the-coal-will-not-be-allowed-to-go-out/">सदन

में CM ने कहा- कोल कंपनियों के पास 1.36 लाख करोड़, बकाया नहीं दिया तो कोयला बाहर नहीं जाने देंगे “ताला लगा देंगे”
[wpdiscuz-feedback id="zots0o0j6v" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]