Ranchi : इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काइज के अवसर रांची नगर निगम ने आज गुरूवार को जन जागरुकता रैली निकाली. नगर निगम के सहायक प्रशासक ज्योति कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखारकर रैली को रवाना किया गया. जो कार्यालय से शहीद चौक होते हुए परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक (फिरायालाल चौक) तक गयी. नगर निगम के कर्मियों ने क्लीन रांची-ग्रीन रांची का नारा लगाकर शहरवासियों को संदेश दिया. निगम कर्मियों ने कहा कि पैदल ज्यादा चले. इससे स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा और पर्यावरण भी प्रदूषित नहीं होगा. इस कार्यक्रम में नगर प्रबंधक, नगर अभियान प्रबंधक, निगम के कर्मचारी सहित कई छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
इसे भी पढ़ें : पलामू : भाकपा जिला सचिव ने पशु पालकों की समस्याएं सुनी, विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया
Subscribe
Login
0 Comments