Ranchi : कोतवाली थाना क्षेत्र से बीते एक नवंबर से लापता युवक मुकेश की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर पिठोरिया थाना प्रभारी ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में संजय कुमार, सूरत सिंह, पुरुषोत्तम कुमार सिंह और एक महिला प्रतिमा भूतकुवर शामिल हैं. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन बाइक, पांच मोबाइल और घटना में उपयोग किए चाकू सहित कई अन्य सामान बरामद किये है. पुलिस ने बताया कि सम्पति हड़पने के लिए मुकेश के सौतेले भाई संजय कुमार ने हत्या की साजिश रची थी.
इसे भी पढ़ें-आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में अर्नब की अंतरिम जमानत याचिका खारिज
घर से बेदखल करने पर नाराज था आरोपी
संजय कुमार और मृतक मुकेश कुमार आपस में सौतेला भाई थे. मृतक मुकेश अपनी पैतृक संपत्ति से भी संजय को दूर रखना चाहता था. मुकेश 10 वर्षों से संजय को घर से भी बेदखल कर दिया था. इसके बाद आरोपी संजय अपने भाई मुकेश कुमार को रास्ते से हटाकर संपत्ति का एकलौता मालिक बनना चाहता था. इसी को लेकर साजिश के तहत संजय ने मृतक मुकेश को पिठोरिया थाना क्षेत्र के करम घाट बुलाया. जहां पर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चाकू से मारकर उसकी हत्या कर दी.
पिठोरिया थाना क्षेत्र के करम घाट से बरामद हुआ था शव
रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र से पिछले एक नवंबर से गायब युवक मुकेश की हत्या कर दी गई थी. मुकेश का शव रांची के पिठोरिया से तीन नवंबर की शाम बरामद किया था. मुकेश को बड़े ही बेरहम तरीके से चाकू से वार कर उसकी हत्या की गई थी. मुकेश का शव पिठोरिया थाना क्षेत्र के करम घाट से मिला था. अज्ञात शव मिलने की सूचना पर पिठोरिया पुलिस मौके पर पहुची. शव की तस्वीर जब पुलिस थानों में भेजी गई तो कोतवाली थानेदार बृज कुमार ने मुकेश के रूप में उसकी पहचान की थी.