Medininagar: विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के कई लोगों ने रविवार को ओबीसी एकता अधिकार मंच का दामन थाम लिया. ओबीसी एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष और बिश्रामपुर विधानसभा सीट से विधायक पद के उम्मीदवार ब्रह्मदेव प्रसाद के नेतृत्व में इन सदस्यों ने अपनी प्रतिबद्धता जताई. जुड़ने वालों में संजय चौधरी, शंभू चौधरी, मुकेश कुमार चौधरी, कंचन प्रजापति, रामलाल चौधरी, राहुल कुमार, रईस अंसारी, सफीक अंसारी, कमलेश कुमार, मुकेश कुमार, रहमान अंसारी और ललन चौधरी जैसे नाम शामिल हैं.
ओबीसी एकता अधिकार मंच में शामिल होने पर इन सभी नेताओं ने ब्रह्मदेव प्रसाद के नेतृत्व और उनके विकास की सोच की सराहना की. उनका मानना है कि मंच के माध्यम से क्षेत्र के ओबीसी समुदाय और पिछड़े वर्गों के लिए अधिक सशक्तिकरण के अवसर उपलब्ध होंगे. ब्रह्मदेव प्रसाद ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि इन नए सदस्यों के जुड़ने से पार्टी और मजबूत होगी और सभी मिलकर क्षेत्र के विकास और समाज की भलाई के लिए काम करेंगे.
इसे भी पढ़ें – इस्तीफा दो नहीं तो सिद्दीकी जैसा होगा हाल, सीएम योगी को धमकी देने वाली महिला मुंबई से गिरफ्तार
Leave a Reply