Garhwa: परिवर्तन यात्रा के दौरान गढ़वा आगमन पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने रविवार को सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार में राज्य की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है. अपने वादा खिलाफी के लिए हेमंत सोरेन को मोरहाबादी मैदान में कान पड़कर माफी मांगनी चाहिए. मरांडी ने झामुमो पर परिवारवाद और वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि हेमंत सोरेन के 2019 के चुनावी घोषणापत्र में किए गए वादे अब तक अधूरे हैं. जिससे राज्य की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है. उन्होंने कहा कि झामुमो के समर्पित नेता चंपई सोरेन और लोबिन जैसे लोग पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हो गए हैं. उन्हें झामुमो में अपना भविष्य अंधकारमय लग रहा था.
मरांडी ने यह भी दावा किया कि झामुमो के कई विधायक भाजपा के संपर्क में हैं. मरांडी ने झारखंड सरकार द्वारा कदाचार रोकने के नाम पर इंटरनेट सेवाएं बंद करने की आलोचना की. कहा कि इससे भाजपा की डिजिटल परिवर्तन यात्रा प्रभावित हो रही है और आम जनता को भी जरूरी सेवाओं में कठिनाई हो रही है. कहा कि जिस परीक्षा के नाम पर इंटरनेट बंद किया गया, उसमें भी गड़बड़ियों की संभावना है. झामुमो सरकार ने अपने वादों को पूरा नहीं की. जिनमें महिलाओं को चूल्हा खर्च, युवाओं को नौकरी, पेंशन और ग्रीन कार्ड के जरिए अनाज देने जैसे वादे शामिल थे. उन्होंने कह कि सरकार की नीतियों के कारण बेरोजगार युवाओं की समस्याएं और बढ़ गई हैं. भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताओं से उनकी जानें भी जा रही हैं. मैके पर पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय, जिला अध्यक्ष ठाकुर महतो आदि लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – तिरुपति मंदिर प्रसाद विवाद : क्षमा याचना के साथ पवन कल्याण ने 11 दिन की प्रायश्चित दीक्षा शुरू की
Leave a Reply