Patna: बिहार में राजद जाति जनगणना और आरक्षण को लेकर एनडीए सरकार पर हमलावर है. इस मुद्दे को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 10 सितंबर से बिहार भ्रमण पर निकलेंगे. राजद ने इस यात्रा को जनता का संवाद नाम दिया है. इसी क्रम में बीते दिनों तेजस्वी ने 65 प्रतिशत आरक्षण की सीमा को शेड्यूल नौ में डालवाने के लिए एकदिवसीय धरना भी दिया था. उनके धरने और बिहार भ्रमण को लेकर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने हमला बोला. उन्होंने कहा है कि, तेजस्वी यादव जाति की राजनीति कर के बिहार की जनता को प्रभावित कर रहे हैं. सम्राट चौधरी कहा कि 15 साल तक लालू यादव शासन में रहे. एक व्यक्ति को आरक्षण नहीं दिया. केवल अपने परिवार के लिए आरक्षण की व्यवस्था करते हैं. पूरे प्रदेश की चिंता कभी लालू परिवार को नहीं थी.
वहीं उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार की जनता मालिक है. बिहार का सच्चा सेवक कौन होगा, ये जनता तय करेगी. जाति के लहर के कहर से तेजस्वी यादव बिहार को प्रभावित कर रहे हैं. कहा कि तेजस्वी यादव राजनीति में जातीय चश्मा पहनकर राजनीति को गंदा कर रहे हैं. विजय सिन्हा ने नाम लिए बिना कहा कि बिहार के अंदर विकास की गति में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं. अपराधियों के मनोबल को बढ़ावा दे रहे हैं. तेजस्वी यात्रा करें या प्रवास, जनता जानती है कि ये अपना और अपने परिवार का विकास करेंगे. तेजस्वी अपने परिवार के उत्थान और कल्याण के लिए राजनीति जमींदारी को बढ़ावा देने के लिए सारा नाटक कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – आईसी-814 द कंधार हाइजैक विवाद : सूचना प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स के कंटेंट प्रमुख को बुलाया
Leave a Reply