Search

गणतंत्र दिवस के दिन होने वाले परेड का पूर्वाभ्यास शुरु

Ranchi/Dhanbad: गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बार आयोजन को लेकर विशेष सतर्कता के साथ मोरहाबादी मैदान में परेड की तैयारी शुरू हो चुकी है. मोराबादी मैदान में परेड की तैयारी शुरू हो गयी है. इस वर्ष 26 जनवरी को मोराबादी मैदान में राज्य पाल द्वारा झंडोत्तोलन तो होगा. साथ ही कार्याक्रम और स्कूली बच्चों के परेड को वर्जित किया गया है. इस वर्ष सिर्फ झारखंड पुलिस और अर्ध्द-सैनिक बलों की विभिन्न बटालियन ही गणतंत्र दिवस में सम्मिलित हैं. इसे भी पढ़ें: जानिए">https://lagatar.in/know-which-choice-number-of-vehicles-in-jharkhand-has-the-highest-demand-and-its-price/19807/">जानिए

झारखंड में गाड़ियों के किन Choice नंबरों की सबसे ज्यादा है डिमांड और उसकी कीमत परेड की रिहर्सल में झारखण्ड पुलिस, जैप-वन, जैप-टू, सीआईएस, सीआरपीएफ, होम गार्ड और रक्षा वाहिनी के जवान सम्मिलित हो रहे हैं. इस बार परेड में एन.सी.सी और स्काउट गाइड की टुकड़ी नहीं दिखेगी. वहीं प्रभात फेरी और सांस्कृतिक कार्याक्रम पर भी रोक लगा दी गयी है. कोरोना महामारी को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. कोरोना गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए तैयारियां करने का निर्देश दिया गया है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/pared-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

वैक्सीनेशन की प्रक्रिया हो सकती है झांकी का हिस्सा

जानकारी के मुताबिक, समारोह के दौरान अलग-अलग विभागों की ओर से विभिन्न विषयों पर झांकी पेश की जायेगी. विभाग की ओर से झांकी के थीम को गोपनीय रखा गया है. जानकारी मिली है कि कुछ विभाग इस बार कोरोना महामारी से जुड़े वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को अपनी झांकी का हिस्सा बना रहे हैं. रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने आयोजन के लिए सभी विभागों को पहले से ही जिम्मेदारियां दे दी है. इसे भी पढ़ें: रांची">https://lagatar.in/public-interest-litigation-filed-in-jharkhand-high-court-for-eds-office/19845/">रांची

:  ईडी के कार्यालय के लिए झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर

धनबाद के रणधीर वर्मा स्टेडियम में परेड की तैयारी शुरु

धनबाद में भी गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं. रणधीर वर्मा स्टेडियम में परेड की प्रैक्टिस शुरु हो चुकी है. झंडोत्तोलन के दौरान होने वाले परेड का पूर्वाभ्यास बुधवार से शुरू किया गया. अभ्यास जोरों पर है. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के की सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए अभ्यास किया जा रहा है.

विभागों द्वारा निकाली जायेगी झांकियां

गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, होमगार्ड महिला बटालियन, होमगार्ड पुरुष बटालियन समेत सुरक्षा बल, एनसीसी की कई प्लाटून परेड के पूर्वाभ्यास में शामिल हैं. यह पूर्वाभ्यास 26 जनवरी के पहले तक नियमित रूप से आयोजित किया जायेगा. इसे भी पढ़ें: कर्नाटक">https://lagatar.in/karnataka-explosion-in-explosive-laden-truck-8-workers-killed-pm-modi-expressed-grief/19847/">कर्नाटक

: विस्फोटक भरा ट्रक में हुआ धमाका, 8 मजदूरों की गई जान,पीएम मोदी ने जताया दुख बता दें कि समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली जायेगी. राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी विभाग अपनी झांकी निकालेंगे. समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सरकारी कर्मियों को पुरस्कार भी दिया जायेगा. इसके साथ ही Covid-19 के दौरान अच्छा काम करने वाले विभागों को भी सम्मानित किया जायेगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp