Ranchi : मोरहाबादी में फुटपाथ दुकानों की शिफ्टिंग का काम गुरुवार को भी नहीं हो पाया. बताते चलें कि बुधवार को शिफ्टिंग के दौरान नगर निगम के पदाधिकारी और मोरहाबादी के दुकानदारों के बीच झड़प हुई थी. जिसके बाद दुकानों की शिफ्टिंग रोक दी गई थी. दुकानदार संघ के अध्यक्ष रोशन ने बताया कि हम सभी दुकानदार सुबह से निगम का इंतजार करते रहे, मगर निगम की टीम शिफ्टिंग कराने नहीं पहुंची. इसी के साथ कुछ दुकानें जो एमटीएस के पास स्विफ्ट की गई है, उनको लेकर भी सब्जी विक्रेता विरोध कर रहे हैं. निगम के निर्देशित जगह पर भी विरोध हो रहा है और निगम कुछ नहीं कर रहा है. निगम की मंशा साफ नहीं है.
अब तक 100 दुकानें ही शिफ्ट हुई
बताते चलें कि अब तक कुल 100 दुकानें ही दोनों चिन्हित जगह पर लगी हैं. दुकानदार प्रतिदिन रांची नगर निगम की टीम के साथ मिलकर दुकानें शिफ्ट कर रहे थे. मगर विवाद के बाद आज शिफ्टिंग नही हो पाई. गौरतलब है कि 3 मार्च को कोर्ट के आदेश के अनुसार 7 दिनों में दुकानों को निगम द्वारा शिफ्ट किया जाना था. दुकानदारों के द्वारा अदालत की अवमानना याचिका 13 मार्च को दायर की गई थी.
हमारी लड़ाई जारी रहेगी- दुकानदार संघ
रोशन ने यह भी कहा कि रांची नगर निगम सभी दुकानों को एक ही जगह डंप करके यह दिखाना चाहता है कि उसने अपना काम कर दिया है. कोर्ट की कार्रवाई से बचने के लिए रांची नगर निगम तानाशाही पर उतर आया है. रजिस्ट्री ऑफिस जैसे छोटी सी जगह पर सभी दुकानों को डंप करना चाहता है, जबकि दुकानदार ऐसा नहीं होने देना चाहते हैं. रांची नगर निगम को मोरहाबादी के दुकानदारों के लिए और भी जगह देनी पड़ेगी, तभी लगभग 300 दुकानदार अपनी दुकानें लगा सकेंगे और रोजी-रोटी चला सकेंगे. जब तक सभी दुकानें शिफ्ट नहीं हो जाती, तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी.
इसे भी पढ़ें –पहले दिन की मैट्रिक- इंटर परीक्षा समाप्त, 20 फीसदी कम स्टूडेंट्स शामिल हुए
[wpse_comments_template]