शेयर बाजार ने आज नया रिकॉर्ड बनाया. बुधवार को सेंसेक्स पहली बार 49874 का स्तर पर पहुंचा. वहीं निफ्टी ने भी 14650 के स्तर को पार कर लिया. शेयर बाजार की रिकार्ड क्लोजिंग हुई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 394 अंकों की मजबूती के साथ 49792.12 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 124 अंकों की तेजी के साथ 14645 के स्तर पर बंद हुआ. आईटी">https://www.nayaseekhon.com/information-technology-kya-hai/">आईटी
और ऑटो">https://www.livehindustan.com/auto/">ऑटो
शेयरों में तेजी से शेयर बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला. बुधवार को सरकारी">https://www.catchit.in/sarkari-bank-naam-list.html">सरकारी
बैंकों में भी जोरदार खरीदारी रही. टेक महिंद्रा और मारुति आज के टॉप गेनर रहे. वहीं पावरग्रिड और एनटीपीसी टॉप लूजर्स की लिस्ट में रहे. इसे भी पढ़े:RIMS:">https://lagatar.in/rims-medical-waste-decomposer-unit-causing-trouble-for-pg-girls-hostel-girls/19492/">RIMS:
पीजी गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं के लिए परेशानी का सबब बना Medical Waste Decomposer Unit
शेयर">https://economictimes.indiatimes.com/hindi/markets/share-bazaar">शेयर
बाजार के टॉप गेनर और टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्सॉ के 21 शेयरों में तेजी रही. वहीं 9 शेयर में गिरावट रही. टेक महिंद्रा के शेयरों में 2.5 फीसदी की बढ़त रही. वहीं मारुति में भी करीब 2.5 फीसदी तेजी रही. महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट, आरआईएल, इंफोसिस, एचसीएल टेक और टीसीएस भी आज के टॉप गेनर्स में शामिल रहे. वहीं पावरग्रिड, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, नेस्ले इंडिया और एचयूएल आज के टॉप लूजर्स की लिस्ट में रहे. इसे भी पढ़े:भारत">https://lagatar.in/jharkhand-backward-in-india-innovation-index-karnataka-on-top/19489/">भारतइनोवेशन इंडेक्स में झारखंड पिछड़ा, कर्नाटक शीर्ष पर
IT और Auto शेयरों में तेजी
निफ्टी के प्रमुख 12 इंडेक्स में 11 में बढ़त दर्ज की गयी. वहीं 1 इंडेक्स में गिरावट रही. आईटी और ऑटो इंडेक्स् में 2.5 फीसदी की मजबूती रही. पीएसयू, बैंक इंडेक्स में 2 फीसदी तेजी दिखी. मेटल इंडेक्स में भी 1 फीसदी के करीब तेजी देखी गयी. एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए. इसे भी पढ़े:ओरमांझी:">https://lagatar.in/ormanjhi-youth-dies-in-truck-accident-near-birsa-biological-park-driver-absconded-with-truck/19474/">ओरमांझी:बिरसा जैविक उद्यान के पास ट्रक दुर्घटना में युवक की मौत, चालक ट्रक सहित फरार

Leave a Comment