LagatarDesk : सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. सेंसेक्स 60 हजार और निफ्टी 17800 के पार पहुंच गया है. फिलहाल सेंसेक्स 469.93 अंकों की तेजी के साथ 60071.77 के लेवल पर नजर आ रहा है. जबकि निफ्टी 138.80 अंकों की बढ़त के साथ 17884.70 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
हैवीवेट शेयरों में शानदार एक्शन
आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में शानदार एक्शन देखने को मिल रहा है. निफ्टी पर बैंक और फइनेंशियल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है. ऑटो और आईटी शेयरों में भी तेजी बनी हुई है. मेटल, फॉर्मा, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स भी हरे निशान में दिख रहे हैं.
इसे भी पढ़े : भारत में कोरोना विस्फोट, नये केस 1 लाख पार, केरल में 24 घंटे में 302 मौत
टाइटन इंड के शेयरों में बढ़त
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 25 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि केवल 5 शेयर लाल निशान पर दिख रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड टाइटन इंड के शेयरों में सबसे अधिक 1.44 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. जबकि एचडीएफसी के शेयरों में 0.82 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है.
इसे भी पढ़े : Corona Update : झारखंड में 24 घंटे में मिले 3704 नये मरीज, 4 की मौत, एक्टिव केस 14255
ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
आज के टॉप गेनर की लिस्ट में टाइटन इंड, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो और रिलायंस के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में एचडीएफसी, डॉ रेड्डीज, बजाज फाइनेंस, एल एंड टी और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर शामिल हैं.
इसे भी पढ़े : बिहार : सरकार ने कोरोना गाइडलाइन में किया संशोधन, स्कूल-कॉलेज, कोचिंग सेंटर और हॉस्टल पूरी तरह से बंद
बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में बढ़त
बीएसई सेंसेक्स में एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, एम एंड एम, टीसीएस, मारुति, आईटीसी, पावरग्रिड, इंफोसिस, एचयूएल, एचसीएल टेक, सनफार्मा, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, नेस्ले और बजाज फिनसर्व के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.
इसे भी पढ़े : भारत में ओमिक्रॉन से दूसरी मौत, ओडिशा की 55 साल की महिला की गयी जान
तीन दिनों की तेजी के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था. 2022 के पहले ट्रेडिंग सेशन में बाजार में तेजी देखी गयी थी. लेकिन गुरुवार को निवेशकों की मुनाफावसूली के चलते शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 621 अंकों की गिरावट के साथ 59,601 के लेवल पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी 180 अंकों की गिरावट के साथ 17,745 के स्तर पर समाप्त हुआ था.
इसे भी पढ़े : आयुक्त ने रांची डीसी को चेताया, कार्रवाई करें, नहीं तो सरकार को भेजेंगे रिपोर्ट
[wpse_comments_template]