New Delhi : 24 जनवरी यानी आज एक बार फिर भारत और चीन के मिल्ट्री कमांडर के बातचीत होगी. करीब ढाई महीने के बाद आज होगी बातचीत. इससे पहले 6 नवंबर को दोनो देशों के मिलिट्री कमांडर के बीच हुई थी बात. यह बातचीत लद्दाख में हो रहे तनाव को लेकर होगी. मई 2020 से ही दोनों देशों के सेना आमने- सामने है.
इसे भी पढ़ें –वरुण और नताशा आज बंधेंगे शादी के बंधन में
एलएसी के पास चुंशुल में होगी बैठक
XIV कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन और दक्षिण शिंजियांग मिलिस्ट्री क्षेत्र के कमांडर मेजर जनरल लियू लिन के बीच ये बैठक होगी. यह बैठक एलएसी के पास चीन की तरफ के हिस्से में चुंशुल में होगी.
इसे भी पढ़ें –क्या एसपी व पुलिस के संरक्षण में चल रहा है जामताड़ा में अवैध कोयला कारोबार!
6 नवंबर को हुई थी इससे पहले बातचीत
विदेश मंत्रालय का एक प्रतिनिधि और विदेश मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी नवीन श्रीवास्तव बैठक में मौजूद रहेंगे. मिलिट्री कमांडर्स के बीच इसे पहले 6 नवंबर को मुलाकात हुई थी. दोनों देशों के बीच आखिरी डिप्लोमेटिक बातचीत 18 दिसंबर को हुई थी.
इसे भी पढ़ें –J&K : 5 किलोमीटर कंधे पर कश्मीरी पंडित का शव लेकर गांव पहुंचे मुस्लिम पड़ोसी
मई में तनाव के समय चीन सेना 8 किमी अंदर आ गये थे
बता दें कि मई में तनाव शुरू होने के बाद चीनी सेना एलएसी से करीब 8 किलोमीटर अंदर तक आ गई थी और पूर्वी लद्दाख में कई जगह तंबू लगा लिए थे. भारत की ओर से विरोध के बावजूद चीनी सेना पीछे नहीं हटी और दोनों ही देशों की सेनाओं ने अतिरिक्त सैन्य बल सीमा पर तैनात कर दिया. साथ ही टैंक, आर्टिलरी और हवाई हमला करने की भी पूरी तैयारी सीमा पर होने लगी.
इसे भी पढ़ें –धनबाद : दंपति के विवाद को सुलझाने गई महिला की हत्या