Ranchi: सिरमटोली सरना स्थल के पास बना रैम्प को आदिवासी समाज तोड़ देगा. यह फैसला रविवार को हुई आदिवासी समाज की बैठक में लिया गया. बैठक में पूर्व मंत्री व कांग्रेस के विधायक रामेश्वर उरांव भी उपस्थित थे.
रविवार को सिरम टोली सरना स्थल में आदिवासी संगठन और आदिवासी बुद्धिजीवियों के बीच रैम्प हटाने को लेकर बैठक हुआ. बैठक की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता कुंदरस मुंडा ने की.
बैठक में निर्णय लिया गया कि एक अप्रैल को सरहुल पर्व मनाया जाएगा. लेकिन आदिवासी संगठन के लोग उपायुक्त द्वारा सरहुल शोभायात्रा की तैयारी को लेकर शांति समिति का बैठक में शामिल नहीं होंगे.
बैठक में लोगो ने कहा कि इस बैठक को आदिवासी समाज विरोध करेगा. कयोंकि सिरम टोली सरना स्थल के पास बना रैम्प को हटाने के लिए कोई ठोस पहल नही किया गया है.
बैठक में निर्णय लेते हुए आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि 17 मार्च को सीएम हेमंत सोरेन का पुतला जलाया जाएगा. इसके साथ ही पक्ष-विपक्ष के सभी 81 विधायकों का शव यात्रा निकालकर विरोध दर्ज कराया जाएगा.
21 मार्च को मशाल जुलूस निकाला जाएगा और 22 मार्च को रांची बंद का आह्वान किया गया है.
बैठक में राहुल तिर्की, निरंजना हेरेंज टोप्पो, अजय टोप्पो, बब्लू मुंडा, रवि मुंडा, प्रेमशाही मुंडा, लक्ष्मी नारायण सिंह मुंडा, फुल चंद तिर्की, जगलाल पाहन, सुरज टोप्पो, अमित मुंडा, मुन्ना टोप्पो, आकाश तिर्की, विजय तिर्की, संगीता कच्छप, अजय टोप्पो, अनिल कुमार भगत, जागरे उरांव, अरविंद हंस, विजय उरांव, सुशीला कच्छप, प्रदीप लकड़ा समेत अन्य शामिल थे.