Dhanbad : भूली ओपी अंतर्गत आजाद नगर में मंगलवार को अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक के कलेक्शन एजेंट को गोली मार दी. बताया जाता है कि झरिया निवासी राजा कुमार सिंह बैंक के पैसे के लिए तगादा करने गए थे. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उन पर गोली चला दी, जो कि उसके पैर में लगी. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और घायल व्यक्ति को आनन-फानन में इलाज के लिए हीरक रोड के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां उनकी हालत गंभीर बताई जाती है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बताते चलें कोयलांचल धनबाद में लगातार ऐसी घटनाएं घटती रहती हैं. गोलीबारी में अक्सर कई लोग घायल हो जाते हैं तो कई अपनी जिंदगी गंवा देते हैं.
इसे पढ़ें…नीतीश ने बांटे विभाग, तारकिशोर को वित्त, रेणु को महिला विकास