Ranchi : झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने दुमका और बेरमो सीट पर महागठबंधन की जीत के लिये जनता के प्रति आभार प्रकट किया है. सुप्रीयो ने कहा झूठ और फरेब जहां हारता है लोकतंत्र वहीं से मजबूत होने लगती है. उपचुनाव के दौरान भाजपा के नेता राज्य में झूठ बोलकर और भ्रम फैला रहे थे. इस काम में भाजपा के तीन पूर्व मुख्यमंत्री लगे हुए थे. बेरमो और दुमका की जनता ने उपचुनाव में महागठबंधन को जीत दिलाकर उसका जवाब दिया है. बेरमो और दुमका उपचुनाव परिणाम सरकार की ओर से की जा रही बेहतर कामकाज पर जनता की मुहर है.
इसे भी देखें-रांची में जयपाल सिंह स्टेडियम पटाखा मार्केट ग्राहकों के लिए तैयार
कल का दिन भी झारखंडियों के लिये ऐतिहासिक होगा
झारखंड विधानसभा की 11 नवंबर को होने वाला विशेष सत्र पर सुप्रियों ने कहा कि अब तक भाजपा ने राज्य के आदिवासी मूलवासियों को ठगने का काम किया है. आदिवासी की पहचान के लिए हेंमत सरकार पहली बार देश में उनकी धर्म की गणना का प्रावधान के लिये आदिवासी सरना धर्म कोड लाने जा रही है. इस पर कैबिनेट ने भी मोहर लगा दिया है. इस पर दुमका और बेरमो की जनता ने भी मोहर लगा दिया है कोविड के दौरान भाजपा के नेता सरकार के खिलाफ भ्रम फैला रहे थे. पार्टी ने कोरोना काल में सरकार की ओर से किये गये महत्पूर्ण 36 कामों का ब्यौरा रखा.
इसे भी देखें-हेमंत सरकार के कामकाज पर जनता की मुहर
झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्र सरकार की आदिवासी मंत्रालय झारखंड से चुने गए जनप्रतिनिधियों के पास छह सालों से है. लेकिन राज्य के आदिवासी-मूलवासियों को भाजपा सिर्फ ठगने का काम ही कर रही है.